ETV Bharat / state

DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad: 4 सांसदों और DRM ने पहली डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Rajasthan Hindi News

पांच साल बाद आखिरकार डूंगरपुर समेत वागड़वासियों को रेलवे की सौगात मिली है. डूंगरपुर से आज शनिवार को पहली डेमू ट्रेन (DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad) सवारियों को लेकर रवाना हुई. रेल को 4 सांसदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रेल के शुरू होने से डूंगरपुर से अहमदाबाद की परिवहन सुविधा में फायदा मिलेगा.

DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad
DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 11:04 PM IST

डूंगरपुर. शनिवार को डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच आमान परिवर्तन कार्य के बाद आज डेमू रेल (Dungarpur to Ahmedabad DEMU Train) को हरी झंडी दिखाई गई. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, गुजरात के सांबरकाठा सांसद पीर सिंह राठौड़ और रेलवे के डीआरएम नवीन परशुराम ने हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन डूंगरपुर से रवाना होकर अहमदाबाद (DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad) के असारवा स्टेशन तक जाएगी. 190 किलोमीटर के सफर में 24 स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी.

सस्ते किराये में आरामदायक सफर

राज्यसभा से सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि डूंगरपुर को 5 साल बाद फिर से रैल की सौगात (DEMU Train Started Between Dungarpur to Ahmedabad) मिल गई है. इससे डूंगरपुर से गुजरात जाने वाले कामगार लोगों को फायदा मिलेगा. सस्ते किराये में लोग गुजरात तक का आरामदायक सफर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर से चलने वाली इस रेल का समय सुबह का करवाने का काम बाकी रह गया है, लेकिन जल्दी ही रेल मंत्री से बात कर इसका भी प्रयास किया जाएगा.

DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad

यह भी पढ़ें - लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन, 21 अक्टूबर को होगा 'डेमू ट्रेन' का शुभारंभ

17 जनवरी से होगी नियमित रेल की शुरुआत

डेमू ट्रेन (DEMU Train In Dungarpur) का आज हरी झंडी दिखाकर उदघाट्न किया गया है. 17 जनवरी से यह ट्रेन नियमित रूप से शुरू होगी. डूंगरपुर स्टेशन से यह रेल रोजाना 2 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी ओर 7 बजकर 15 मिनट पर अहमदाबाद के असारवा स्टेशन पर उतारेगी. वहीं असारवा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 10 बजे चलेगी जो दोपहर ढाई बजे डूंगरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. इस बीच यह ट्रेन हिम्मतनगर समेत 24 स्टेशन पर रुकेगी.

डूंगरपुर. शनिवार को डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच आमान परिवर्तन कार्य के बाद आज डेमू रेल (Dungarpur to Ahmedabad DEMU Train) को हरी झंडी दिखाई गई. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, गुजरात के सांबरकाठा सांसद पीर सिंह राठौड़ और रेलवे के डीआरएम नवीन परशुराम ने हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन डूंगरपुर से रवाना होकर अहमदाबाद (DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad) के असारवा स्टेशन तक जाएगी. 190 किलोमीटर के सफर में 24 स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी.

सस्ते किराये में आरामदायक सफर

राज्यसभा से सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि डूंगरपुर को 5 साल बाद फिर से रैल की सौगात (DEMU Train Started Between Dungarpur to Ahmedabad) मिल गई है. इससे डूंगरपुर से गुजरात जाने वाले कामगार लोगों को फायदा मिलेगा. सस्ते किराये में लोग गुजरात तक का आरामदायक सफर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर से चलने वाली इस रेल का समय सुबह का करवाने का काम बाकी रह गया है, लेकिन जल्दी ही रेल मंत्री से बात कर इसका भी प्रयास किया जाएगा.

DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad

यह भी पढ़ें - लंबे इंतजार के बाद जयपुर-सीकर रेल लाइन पर दौड़ेगी ट्रेन, 21 अक्टूबर को होगा 'डेमू ट्रेन' का शुभारंभ

17 जनवरी से होगी नियमित रेल की शुरुआत

डेमू ट्रेन (DEMU Train In Dungarpur) का आज हरी झंडी दिखाकर उदघाट्न किया गया है. 17 जनवरी से यह ट्रेन नियमित रूप से शुरू होगी. डूंगरपुर स्टेशन से यह रेल रोजाना 2 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी ओर 7 बजकर 15 मिनट पर अहमदाबाद के असारवा स्टेशन पर उतारेगी. वहीं असारवा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 10 बजे चलेगी जो दोपहर ढाई बजे डूंगरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. इस बीच यह ट्रेन हिम्मतनगर समेत 24 स्टेशन पर रुकेगी.

Last Updated : Jan 15, 2022, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.