डूंगरपुर. शनिवार को डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच आमान परिवर्तन कार्य के बाद आज डेमू रेल (Dungarpur to Ahmedabad DEMU Train) को हरी झंडी दिखाई गई. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद कनकमल कटारा, गुजरात के सांबरकाठा सांसद पीर सिंह राठौड़ और रेलवे के डीआरएम नवीन परशुराम ने हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन डूंगरपुर से रवाना होकर अहमदाबाद (DEMU Train Started From Dungarpur To Ahmedabad) के असारवा स्टेशन तक जाएगी. 190 किलोमीटर के सफर में 24 स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी.
सस्ते किराये में आरामदायक सफर
राज्यसभा से सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि डूंगरपुर को 5 साल बाद फिर से रैल की सौगात (DEMU Train Started Between Dungarpur to Ahmedabad) मिल गई है. इससे डूंगरपुर से गुजरात जाने वाले कामगार लोगों को फायदा मिलेगा. सस्ते किराये में लोग गुजरात तक का आरामदायक सफर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि डूंगरपुर से चलने वाली इस रेल का समय सुबह का करवाने का काम बाकी रह गया है, लेकिन जल्दी ही रेल मंत्री से बात कर इसका भी प्रयास किया जाएगा.
17 जनवरी से होगी नियमित रेल की शुरुआत
डेमू ट्रेन (DEMU Train In Dungarpur) का आज हरी झंडी दिखाकर उदघाट्न किया गया है. 17 जनवरी से यह ट्रेन नियमित रूप से शुरू होगी. डूंगरपुर स्टेशन से यह रेल रोजाना 2 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी ओर 7 बजकर 15 मिनट पर अहमदाबाद के असारवा स्टेशन पर उतारेगी. वहीं असारवा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 10 बजे चलेगी जो दोपहर ढाई बजे डूंगरपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. इस बीच यह ट्रेन हिम्मतनगर समेत 24 स्टेशन पर रुकेगी.