ETV Bharat / state

डूंगरपुर: मवेशी चोरों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया, SP को दिया ज्ञापन - Dungarpur News

डूंगरपुर जिले के फलोज गांव में शनिवार रात एक घर में मवेशी चुराने वाले चोर घुस गए, लेकिन लोगों ने चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इलाके में पिछले कुछ दिनों से भैंस चोरी वारदातें हो रही हैं, लेकिन पुलिस ने किसी भी मामले में सफलता हासिल नहीं की. वहीं, ग्रामीणों ने दोवड़ा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन दिया है.

डूंगरपुर में मवेशी चोरी, मवेशी चोर गिरफ्तार, Cattle thief arrested
ग्रामीणों ने मवेशी चोरों को पकड़ा
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:01 PM IST

डूंगरपुर. जिले के आसपुर और दोवड़ा थाना क्षेत्र में लगातार भैंस चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. वहीं, बीती रात को फलोज गांव के एक घर में चोर घुस आए, लेकिन लोगों के जगे होने के कारण चोर मौके से भागने लगे. इस पर ग्रामीणों ने पीछा करते हुए 2 चोरों को बाइक सहित दबोच लिया. जिसके बाद दोवड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

ग्रामीणों ने मवेशी चोरों को पकड़ा

मामले में ग्रामीणों ने दोवड़ा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आसपुर, दोवड़ा और साबला थाना क्षेत्र में लंबे समय से भैंस चोरी की घटनाएं हो रही है. शनिवार रात के समय दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव में कुछ चोर वल्लभराम पाटीदार के घर मे घुस आए, जिस पर घर में किरायेदार जाग गए तो उन्होंने परिवार के लोगों को जगाया. इस पर चोर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए, लेकिन ग्रामीणों ने उनका पीछा गया और घेरा डालकर एक बाइक सवार दो चोरों को दबोच लिया, जबकि उनके अन्य साथी मौके से भाग गए.

ये पढ़ें: जालोरः चोरों ने पशुपालक के घर को बनाया निशाना, नकदी और गहने लेकर फरार

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना दोवड़ा थानाधिकारी को दी, लेकिन देर तक दोवड़ा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिस पर ग्रामीणों ने डीएसपी को बताया. इसके बाद दोवड़ा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, चोरों की मोटरसाइकिल भी दे दी, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दोवड़ा पुलिस की लेटलतीफी पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला.

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 2 सालों में 400 से ज्यादा मवेशी चोरी हुए हैं. उनकी एफआईआर भी थानों में दर्ज है, लेकिन पुलिस की ओर से एक भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिस कारण लगातार वारदातें बढ़ रही हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

डूंगरपुर. जिले के आसपुर और दोवड़ा थाना क्षेत्र में लगातार भैंस चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. वहीं, बीती रात को फलोज गांव के एक घर में चोर घुस आए, लेकिन लोगों के जगे होने के कारण चोर मौके से भागने लगे. इस पर ग्रामीणों ने पीछा करते हुए 2 चोरों को बाइक सहित दबोच लिया. जिसके बाद दोवड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

ग्रामीणों ने मवेशी चोरों को पकड़ा

मामले में ग्रामीणों ने दोवड़ा पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आसपुर, दोवड़ा और साबला थाना क्षेत्र में लंबे समय से भैंस चोरी की घटनाएं हो रही है. शनिवार रात के समय दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव में कुछ चोर वल्लभराम पाटीदार के घर मे घुस आए, जिस पर घर में किरायेदार जाग गए तो उन्होंने परिवार के लोगों को जगाया. इस पर चोर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए, लेकिन ग्रामीणों ने उनका पीछा गया और घेरा डालकर एक बाइक सवार दो चोरों को दबोच लिया, जबकि उनके अन्य साथी मौके से भाग गए.

ये पढ़ें: जालोरः चोरों ने पशुपालक के घर को बनाया निशाना, नकदी और गहने लेकर फरार

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना दोवड़ा थानाधिकारी को दी, लेकिन देर तक दोवड़ा पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. जिस पर ग्रामीणों ने डीएसपी को बताया. इसके बाद दोवड़ा पुलिस पहुंची और ग्रामीणों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, चोरों की मोटरसाइकिल भी दे दी, जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दोवड़ा पुलिस की लेटलतीफी पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए एक प्रतिनिधि मंडल एसपी से मिला.

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले 2 सालों में 400 से ज्यादा मवेशी चोरी हुए हैं. उनकी एफआईआर भी थानों में दर्ज है, लेकिन पुलिस की ओर से एक भी मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिस कारण लगातार वारदातें बढ़ रही हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.