ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कांकरी डूंगरी उपद्रव में नुकसान की भरपाई के लिए 1.21 करोड़ का बजट जारी - डूंगरपुर में दंगे

डूंगरपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर 24 से 27 सितम्बर 2020 तक कांकरी डूंगरी उपद्रव में हुए नुकसान की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है. राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा 1 करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 रुपये के बजट की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है.

loss in Dungarpur riots, compensation for loss of Dungarpur riots
कांकरी डूंगरी उपद्रव में नुकसान की भरपाई के लिए 1.21 करोड़ का बजट जारी
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:57 PM IST

डूंगरपुर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर 24 से 27 सितम्बर 2020 तक कांकरी डूंगरी उपद्रव में हुए नुकसान की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है. राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा 1 करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 रुपये के बजट की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि जिले में पिछले साल एनएच-8 पर हुए उपद्रव में तोड़फोड़, लूटपाट एवं आगजनी से परिसम्पत्तियों के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता जारी की गई है. राजस्थान सरकार गृह विभाग द्वारा बजट मद सहायतार्थ अनुदान (गैर संवेतन) राज्य निधि के अन्तर्गत एक करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 के भुगतान की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.

किसे कितना मिला अनुदान

एनएच-8 पर उपद्रव के दौरान कई होटल, ढाबे, दुकानें, मकानों को भारी नुकसान हुआ था. उपद्रव में एनएच-8 पर नुकसान हुए होटल अतिथि पैलेस मदन सिंह चौहान को 37 लाख 59 हजार 475, होटल नीलगगन शिशोद संदीप सिंह को 19 लाख 22 हजार 787 रुपये, सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान शिशोद प्रवीण सिंह को 11 लाख 35900 रुपये, रिलाइन्स बीपी मोबिलिटी लिमिटेड शिशोद को 4 लाख 44375 रुपये, होटल रीति रिवाज (मारुति) को 9 लाख 97687 रुपये, वैष्णवी पेट्रोल पंप दीपिका पत्नी विशाल कलाल को 3 लाख 32500 रुपये, होटल ग्रीनलैण्ड मोतली को 8 लाख 33500 रुपये, नवनीत जोशी की दुकान (होटल ग्रीनलैण्ड में किराये पर दुकान) 3 लाख 12500 रुपये, नियति रोड लाइन्स (होटल ग्रीनलैण्ड में किराये पर दुकान) राकेश सोनी को 80 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी ओम साई डीजे शॉप को 4 लाख 65 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी सैलून की दुकान प्रहलाद भाटिया को 75 हजार राशि स्वीकृत की गई है.

पढ़ें- डूंगरपुर: NH-8 पर ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत...1 घायल

इसी तरह श्रीनाथ कॉलोनी मातुश्री जनरल स्टोर नरेन्द्र शॉप नंबर 9 और 10 को 2 लाख 96400, श्रीनाथ कॉलोनी मंयक किराणा स्टोर एण्ड स्टूडियों को 2 लाख 97 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी होटल नीलकण्ठ शॉप नंबर 12 को 82500 रुपये, श्रीनाथ कॉलोनी किराणा दुकान दौलतचन्द्र जोशी को एक लाख 30500 रुपये, श्रीनाथ वैल्डिंग वर्क्स शॉप को 2 लाख 40600 रुपये, श्रीनाथ कॉलोनी रितिका किराणा एण्ड कंगना स्टोर को 2 लाख 72 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी प्रवीव कलाल शॉप को 3 लाख 62 हजार 250, श्रीनाथ आवासीय कॉलोनी बंग्लोज आवसीय मकान के लोगो को 5-5 हजार रुपये, श्रीनाथ आवासीय कॉलोनी बंग्लोज नंबर पी-13 को 1 लाख, मनोज खटीक रणसागर तालाब के पास खेडा कच्छवासा को 18 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

डूंगरपुर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर 24 से 27 सितम्बर 2020 तक कांकरी डूंगरी उपद्रव में हुए नुकसान की आर्थिक सहायता जारी कर दी गई है. राजस्थान सरकार के गृह विभाग द्वारा 1 करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 रुपये के बजट की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने बताया कि जिले में पिछले साल एनएच-8 पर हुए उपद्रव में तोड़फोड़, लूटपाट एवं आगजनी से परिसम्पत्तियों के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता जारी की गई है. राजस्थान सरकार गृह विभाग द्वारा बजट मद सहायतार्थ अनुदान (गैर संवेतन) राज्य निधि के अन्तर्गत एक करोड़ 21 लाख 87 हजार 974 के भुगतान की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है.

किसे कितना मिला अनुदान

एनएच-8 पर उपद्रव के दौरान कई होटल, ढाबे, दुकानें, मकानों को भारी नुकसान हुआ था. उपद्रव में एनएच-8 पर नुकसान हुए होटल अतिथि पैलेस मदन सिंह चौहान को 37 लाख 59 हजार 475, होटल नीलगगन शिशोद संदीप सिंह को 19 लाख 22 हजार 787 रुपये, सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान शिशोद प्रवीण सिंह को 11 लाख 35900 रुपये, रिलाइन्स बीपी मोबिलिटी लिमिटेड शिशोद को 4 लाख 44375 रुपये, होटल रीति रिवाज (मारुति) को 9 लाख 97687 रुपये, वैष्णवी पेट्रोल पंप दीपिका पत्नी विशाल कलाल को 3 लाख 32500 रुपये, होटल ग्रीनलैण्ड मोतली को 8 लाख 33500 रुपये, नवनीत जोशी की दुकान (होटल ग्रीनलैण्ड में किराये पर दुकान) 3 लाख 12500 रुपये, नियति रोड लाइन्स (होटल ग्रीनलैण्ड में किराये पर दुकान) राकेश सोनी को 80 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी ओम साई डीजे शॉप को 4 लाख 65 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी सैलून की दुकान प्रहलाद भाटिया को 75 हजार राशि स्वीकृत की गई है.

पढ़ें- डूंगरपुर: NH-8 पर ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत...1 घायल

इसी तरह श्रीनाथ कॉलोनी मातुश्री जनरल स्टोर नरेन्द्र शॉप नंबर 9 और 10 को 2 लाख 96400, श्रीनाथ कॉलोनी मंयक किराणा स्टोर एण्ड स्टूडियों को 2 लाख 97 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी होटल नीलकण्ठ शॉप नंबर 12 को 82500 रुपये, श्रीनाथ कॉलोनी किराणा दुकान दौलतचन्द्र जोशी को एक लाख 30500 रुपये, श्रीनाथ वैल्डिंग वर्क्स शॉप को 2 लाख 40600 रुपये, श्रीनाथ कॉलोनी रितिका किराणा एण्ड कंगना स्टोर को 2 लाख 72 हजार, श्रीनाथ कॉलोनी प्रवीव कलाल शॉप को 3 लाख 62 हजार 250, श्रीनाथ आवासीय कॉलोनी बंग्लोज आवसीय मकान के लोगो को 5-5 हजार रुपये, श्रीनाथ आवासीय कॉलोनी बंग्लोज नंबर पी-13 को 1 लाख, मनोज खटीक रणसागर तालाब के पास खेडा कच्छवासा को 18 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.