ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : सीपी जोशी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अली बाबा के 40 चोर की दुकान है पार्टी - Rajasthan Hindi News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी बुधवार को डूंगरपुर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी अली बाबा के 40 चोरों की दुकान है.

Congress on Entry of ED in Rajasthan
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 7:53 PM IST

डूंगरपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी बुधवार को पहली बार डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस की ओर से भाजपा पर ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग करने के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूबी है. पार्टी अली बाबा के 40 चोर की दुकान है, जिन्होंने साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं किया.

क्यों डर रही कांग्रेस : सीपी जोशी ने कहा कि जब आप ईमानदार हैं, पाक साफ हैं तो आपको डर किस बात का है? पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने दावा किया कि पहली बार आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था में इस तरह के भ्रष्टाचार का तांडव मचा है. देश का लाखों युवा इंसाफ मांग रहा है. उन्होंने आरपीएससी मेंबर के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनको मेंबर चुनने से पहले योग्यता देखी गई? आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष जारोली ने कहा था कि मैं तो एक मोहरा हूं, इसके तार ऊपर तक जुड़े हैं. इनका सरगना कौन है, ये सामने आना चहिए. इसमें कई लोग छूट गए हैं, उनको कौन बचा रहा है? अगर आप इसमें शामिल नहीं हैं तो फिर डर किस बात का है?

पढे़ं. Rajasthan Politics : कांग्रेस पर बरसे सीपी जोशी, बोले- किसानों से कर्ज माफी का वादा करने वाले राहुल गांधी कहां हैं ?

पहलवानों के मामले पर बोली जोशी : प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने रेसलर्स के शोषण के सवाल पर कहा कि मामले में जांच चल रही है. सरकार भी रेसलर्स से बात कर रही है. इसमें सही निर्णय निकलेगा. राजस्थान के चूरू में एक सीडब्ल्यूसी के मेंबर के खिलाफ पॉक्सो की धारा में केस दर्ज हुआ है. इसके बाद भी उनकी सदस्यता नहीं जाती है. आरोपी अभी भी गिरफ्तारी से दूर है, आखिर मुख्यमंत्री उनको क्यों बचा रहे हैं? उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि देश में पहली बार लोगों की सुनकर सरकार ने उनके हित में निर्णय किए हैं. इससे देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. भाजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर सांसद कनकमल कटारा, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह समेत भाजपा नेताओं ने सीपी जोशी का स्वागत किया.

डूंगरपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी बुधवार को पहली बार डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस की ओर से भाजपा पर ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग करने के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूबी है. पार्टी अली बाबा के 40 चोर की दुकान है, जिन्होंने साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं किया.

क्यों डर रही कांग्रेस : सीपी जोशी ने कहा कि जब आप ईमानदार हैं, पाक साफ हैं तो आपको डर किस बात का है? पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने दावा किया कि पहली बार आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था में इस तरह के भ्रष्टाचार का तांडव मचा है. देश का लाखों युवा इंसाफ मांग रहा है. उन्होंने आरपीएससी मेंबर के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनको मेंबर चुनने से पहले योग्यता देखी गई? आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष जारोली ने कहा था कि मैं तो एक मोहरा हूं, इसके तार ऊपर तक जुड़े हैं. इनका सरगना कौन है, ये सामने आना चहिए. इसमें कई लोग छूट गए हैं, उनको कौन बचा रहा है? अगर आप इसमें शामिल नहीं हैं तो फिर डर किस बात का है?

पढे़ं. Rajasthan Politics : कांग्रेस पर बरसे सीपी जोशी, बोले- किसानों से कर्ज माफी का वादा करने वाले राहुल गांधी कहां हैं ?

पहलवानों के मामले पर बोली जोशी : प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने रेसलर्स के शोषण के सवाल पर कहा कि मामले में जांच चल रही है. सरकार भी रेसलर्स से बात कर रही है. इसमें सही निर्णय निकलेगा. राजस्थान के चूरू में एक सीडब्ल्यूसी के मेंबर के खिलाफ पॉक्सो की धारा में केस दर्ज हुआ है. इसके बाद भी उनकी सदस्यता नहीं जाती है. आरोपी अभी भी गिरफ्तारी से दूर है, आखिर मुख्यमंत्री उनको क्यों बचा रहे हैं? उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि देश में पहली बार लोगों की सुनकर सरकार ने उनके हित में निर्णय किए हैं. इससे देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. भाजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर सांसद कनकमल कटारा, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह समेत भाजपा नेताओं ने सीपी जोशी का स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.