डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा गांव में शुक्रवार को एक विवाहिता ने अपने पीहर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता अपने पीहर में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने आई हुई थी. आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक कोई पता नहीं चल सका है. जिसपर ससुराल पक्ष ने संदेह जताते हुए जांच की मांग की है.
जानकारी के अनुसार कहारी डोलवर निवासी नैना रोत (24) अपने पीहर लक्ष्मणपुरा गांव में एक शोक कार्यक्रम में शामिल होने आई हुई थी. बीती रात को खाना खाने के बाद वो अपने पिता के घर ही सोई गई, लेकिन सुबह घर पर नहीं दिखने पर परिवार के लोगो ने उसकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान घर से कुछ ही दूरी पर नैना आम के पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटकी हुई मिली. जिससे उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी मिलने के बाद पुरे गांव में सनसनी फैल गई. कहारी डोलवर से ससुराल पक्ष के लोगों भी मौके पर पंहुचे और मौत के लेकर कारणों के बारे में पूछने लगे.
पढें. जालोर: कोरोना के पॉजिटिव मरीज की अफवाह से मचा हड़कंप, चिकित्सा विभाग ने जारी की अपील
सुचना मिलते ही सदर थाने से एसआई भेमजी ने जब्ते के साथ मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से नीचे उतारा और डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. वहीं घटना की सूचना गुजरात मे मजदूरी कर रहे मृतका के पति रामा की दे दी है. पति के गुजरात से लौटने के बाद मामले में उपखंड अधिकारी की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी.