डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसा सामने आया है. बता दें कि भुवनेश्वर के पास एक ट्रक के कुचलने से बाईक सवार 2 चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई.
जानकारी के अनुसार फूला डोडियार और कावा डोडियार, निवासी घुघरा तराल पाड़ा के रहने वाले हैं. दोनों चचेरे भाई हैं और कारीगरी का काम करते हैं. बता दें कि शनिवार दोपहर के समय दोनों मोटरसाइकिल से बिछीवाड़ा की ओर जा रहे थे, उसी समय बिछीवाड़ा रोड पर भुवनेश्वर मंदिर के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने चपेट में लेते हुए कुचल दिया. वहीं, इस दर्दनाक हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- आरसीए चुनाव : राम प्रकाश चौधरी ने लगाए धांधली के आरोप
उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने लगा तो कुछ बाइक सवार युवाओं ने पीछा किया. वहीं, घटनास्थल पर भी लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी के अनुसार छापी के पास बिछीवाड़ा पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. वहीं, हादसे में मृतक फुला डोडियार और कावा डोडियार के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.