ETV Bharat / state

नदी के तेजाबी पानी से जमीन हो रही बंजर, गंध से ग्रामीण परेशान - JOJARI RIVER WATER

लूणी की सहायक जोजरी नदी का पानी अब लोगों के लिए परेशानी बन रहा है. पढ़िए ये खबर.

जोजरी नदी में जहरीला पानी
जोजरी नदी में जहरीला पानी (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 10:39 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 11:02 AM IST

जोधपुर : शहर के औद्योगिक क्षेत्र से लूणी की सहायक जोजरी नदी में लगातार दूषित तेजाबी जहरीला पानी आ रहा है. इससे जोधपुर के नजदीकी लूणी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों की जमीन बंजर हो रही है. साथ ही ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. आलम यह है कि बीते तीन दिनों से डोली धवा क्षेत्र में इतना तेजाबी पानी आ रहा है कि वातावरण में इसकी गंध फैल गई है. स्थानीय लोग लगातार सोशल मीडिया पर इससे बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

इससे थोड़ी हलचल हुई तो राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक मंडल ने एक टीम भेज कर इस तेजाबी पानी के नमूने लिए हैं, लेकिन ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं हैं. वे प्रभावी निस्तारण चाहते हैं. वहीं, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक मंडल की रीजनल ओफिसर कामिनी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर टीम भेजकर सैंपल मंगवाए हैं, जिनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नदी के तेजाबी पानी से जमीन हो रही बंजर (ETV Bharat Jodhpur)

पढे़ं. फिर टूटा नानी डैम, सड़क पर बहने लगा पानी, नगर परिषद ने फिर किया कच्चा इंतजाम

इस परेशानी को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर श्रवणराम ने बताया कि पिछले कुछ समय में इतने बुरे हालात हैं कि रात को सोना भी दूभर हो गया है. हमारे खेत, हजारों बीघा जमीन इस जहरीले पानी से खराब हो गई हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. हर नेता हर कार्यालय में हमने दस्तक दी है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कोई तैयार नहीं है. उनका कहना है कि संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल से मिले तो उन्होंने हमसे ही समाधान पूछा. हम समाधान क्या बता सकते हैं ? अगर ऐसे ही हालत रहे तो ग्रामीणों को मरना पड़ेगा.

जोजरी के जहरीले पानी से आती है गंध
जोजरी के जहरीले पानी से आती है गंध (ETV Bharat Jodhpur)

सबसे बुरे हालात रात में रहते हैं : उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियों से रात को पानी छोड़ा जाता है, जिसकी गंध इतनी तेज होती है कि सांस लेना भी दूभर हो जाता है. आंखो में जलन, बुखार, चक्कर और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं. अगर कोई बीमार है और सांस की तकलीफ का मरीज है तो वो इस इलाके में नहीं रह सकता. तेजाबी गंध में उसके लिए सांस लेना संभव नहीं है.

31 किलोमीटर में 16 लाख की आबादी पर प्रभावित : जोधपुर से लगातार आगे 31 किलोमीटर बालोतरा जिले तक इस जोजरी नदी में प्रदूषित पानी बह रहा है. इस इलाके में 16 लाख की आबादी रह रही है. कुछ समय पहले जब सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्री थे, तब केंद्र ने एक योजना के तहत इस क्षेत्र के लिए दो ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की घोषणा की थी. श्रवण राम का आरोप है कि करीब एक साल बाद भी कुछ नहीं हुआ.

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक मंडल ने एक टीम भेजकर लिए सैंपल
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक मंडल ने एक टीम भेजकर लिए सैंपल (ETV Bharat Jodhpur)

कभी दिखाए थे सपने : गत वर्ष लोकसभा और उससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं ने इस क्षेत्र के किसानों और प्रवासियों को सपना दिखाया था कि जोजरी का पानी इतना साफ हो जाएगा कि यहां पर आप टमाटर की खेती कर सकेंगे. इसके किनारे रिवर फ्रंट बनाएंगे, जिस तरह से अहमदाबाद में है. जहां लोग बैठ कर काफी पी सकेंगे, लेकिन चुनाव बीतने के बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया.

जोधपुर : शहर के औद्योगिक क्षेत्र से लूणी की सहायक जोजरी नदी में लगातार दूषित तेजाबी जहरीला पानी आ रहा है. इससे जोधपुर के नजदीकी लूणी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों की जमीन बंजर हो रही है. साथ ही ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. आलम यह है कि बीते तीन दिनों से डोली धवा क्षेत्र में इतना तेजाबी पानी आ रहा है कि वातावरण में इसकी गंध फैल गई है. स्थानीय लोग लगातार सोशल मीडिया पर इससे बचाने की गुहार लगा रहे हैं.

इससे थोड़ी हलचल हुई तो राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक मंडल ने एक टीम भेज कर इस तेजाबी पानी के नमूने लिए हैं, लेकिन ग्रामीण इससे संतुष्ट नहीं हैं. वे प्रभावी निस्तारण चाहते हैं. वहीं, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक मंडल की रीजनल ओफिसर कामिनी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर टीम भेजकर सैंपल मंगवाए हैं, जिनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

नदी के तेजाबी पानी से जमीन हो रही बंजर (ETV Bharat Jodhpur)

पढे़ं. फिर टूटा नानी डैम, सड़क पर बहने लगा पानी, नगर परिषद ने फिर किया कच्चा इंतजाम

इस परेशानी को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर श्रवणराम ने बताया कि पिछले कुछ समय में इतने बुरे हालात हैं कि रात को सोना भी दूभर हो गया है. हमारे खेत, हजारों बीघा जमीन इस जहरीले पानी से खराब हो गई हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. हर नेता हर कार्यालय में हमने दस्तक दी है, लेकिन प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कोई तैयार नहीं है. उनका कहना है कि संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल से मिले तो उन्होंने हमसे ही समाधान पूछा. हम समाधान क्या बता सकते हैं ? अगर ऐसे ही हालत रहे तो ग्रामीणों को मरना पड़ेगा.

जोजरी के जहरीले पानी से आती है गंध
जोजरी के जहरीले पानी से आती है गंध (ETV Bharat Jodhpur)

सबसे बुरे हालात रात में रहते हैं : उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियों से रात को पानी छोड़ा जाता है, जिसकी गंध इतनी तेज होती है कि सांस लेना भी दूभर हो जाता है. आंखो में जलन, बुखार, चक्कर और सिरदर्द जैसे लक्षण दिखाई देने लगे हैं. अगर कोई बीमार है और सांस की तकलीफ का मरीज है तो वो इस इलाके में नहीं रह सकता. तेजाबी गंध में उसके लिए सांस लेना संभव नहीं है.

31 किलोमीटर में 16 लाख की आबादी पर प्रभावित : जोधपुर से लगातार आगे 31 किलोमीटर बालोतरा जिले तक इस जोजरी नदी में प्रदूषित पानी बह रहा है. इस इलाके में 16 लाख की आबादी रह रही है. कुछ समय पहले जब सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्री थे, तब केंद्र ने एक योजना के तहत इस क्षेत्र के लिए दो ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की घोषणा की थी. श्रवण राम का आरोप है कि करीब एक साल बाद भी कुछ नहीं हुआ.

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक मंडल ने एक टीम भेजकर लिए सैंपल
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रक मंडल ने एक टीम भेजकर लिए सैंपल (ETV Bharat Jodhpur)

कभी दिखाए थे सपने : गत वर्ष लोकसभा और उससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान नेताओं ने इस क्षेत्र के किसानों और प्रवासियों को सपना दिखाया था कि जोजरी का पानी इतना साफ हो जाएगा कि यहां पर आप टमाटर की खेती कर सकेंगे. इसके किनारे रिवर फ्रंट बनाएंगे, जिस तरह से अहमदाबाद में है. जहां लोग बैठ कर काफी पी सकेंगे, लेकिन चुनाव बीतने के बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया.

Last Updated : Feb 12, 2025, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.