डूंगरपुर. जिला अस्पताल में स्थित कोविड-19 अस्पताल से मंगलवार को 18 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बता दें कि इनमें एक 2 साल की बच्ची, 3 महिलाएं और दो कोरोना वॉरियर्स लैब टेक्नीशियन और पुलिसकर्मी शामिल हैं.
इस दौरान जिला कलेक्टर कानाराम, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शलभ शर्मा, पीएमओ डॉ. कांतिलाल मेघवाल, अधीक्षक डॉ. श्रीकांत असावा ने सभी मरीजों को फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यह सुकून की बात है कि जिले में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, उसी तरह से अब कई मरीज रिकवर भी ही रहे हैं. कलेक्टर ने मरीजों से कहा कि अब वे ठीक होकर घर पहुंचे तो 14 दिन तक होम आइसोलेशन के नियमों की पालना करें. साथ ही नियमित मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें. भारत में कोरोना पॉजिटिव मामले 1.98 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 204 मौतें
इस दौरान नेगेटिव हुए दो मरीजों ने अपने अनुभव भी सुनाया. उन्होंने कहा कि जिस समय वे कोरोना पॉजिटिव आये तब उनके मन में एक डर था, लेकिन जब अस्पताल में आये तो डॉक्टर्स के साथ ही चिकित्साकर्मियों ने उनका हौसला बढ़ाया. इससे वे जल्दी ठीक हो गए. मरीजों ने डॉक्टर्स के सेवा कार्यों के लिए तालियां बजाकर अभिनंदन भी किया.