ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़ा तो काटी नस, UP से नाबालिग को भगा कर लाया था युवक - admitted in Trauma Center

धौलपुर में पुलिस (Dholpur Police) पूछताछ के दौरान एक युवक ने नस काट ली. आनन फानन में उसे ट्रामा सेंटर (Admitted in Trauma Center) में भर्ती कराया गया. युवक पर एक नाबालिग को यूपी से भगा कर लाने का आरोप है.

ddsd
dsd
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 12:33 PM IST

धौलपुर: निहालगंज थाने (Nihalganj) में पुलिस ने संदिग्ध हालत में नाबालिग लड़की और एक युवक को पकड़ा था . पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई . लेकिन पूछताछ के दौरान युवक ने अपने हाथ की नस काट (Cuts Wrist) ली. जब से पुलिस में हड़कंप मच गया . आनन-फानन में युवक को ट्रॉमा सेंटर (Admitted Trauma Center) में भर्ती कराया है . उत्तर प्रदेश से युवक नाबालिग को भगा कर लाया था.

ये भी पढ़ें- फ्रॉड पिता पुत्र की जोड़ी का कमाल! 2 ज्वैलर्स को धोखा दे ठग लिए 1.42 करोड़ के जेवरात

थाने के एएसआई गिरवर लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 5:00 बजे बस स्टैंड (Dholpur Bus Stand) से संदिग्ध हालत में घूमती नाबालिग को दस्तयाब कर उसके प्रेमी को पकड़ कर थाने लाया गया था. जहां पूछताछ करने से पहले ही आरोपी ने अपने हाथ की नस को ब्लेड से काट (Cuts Wrist) लिया.

युवक के हाथों से खून बहता देख मौके पर मौजूद पुलिस उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा वार्ड (Trauma Ward) में भर्ती करा दिया गया.

UP के सिद्धार्थनगर का रहने वाला है युवक

अस्पताल में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहने वाले युवक साजिद खान ने बताया कि वह लखनऊ (Lucknow) से एक नाबालिग के साथ 8 दिन पहले घर पर घूमने के लिए निकला था. जयपुर (Jaipur),आगरा (Agra) और भरतपुर (Bharatpur) घूमने के बाद वह तड़के 5:00 बजे धौलपुर बस स्टैंड (Dholpur Bus Stand) पर पहुंचा.

...और पुलिस ने पकड़ा

बस स्टैंड पर युवक ने नाबालिग से वापस घर लौटने को कहा.नाबालिग ने साफ इनकार कर दिया. इस मुद्दे को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इसी दौरान थाने के एएसआई (ASI) गश्त पर निकले. उन्हें मामला संदिग्ध लगा तो दोनों को थाने लेकर पहुंच गए. यहां युवक से पूछताछ करने से पहले ही उसने हाथ की नस काट ली (Young Man Cuts Wrist).

ये भी पढ़ें-चूरू में डबल मर्डर: वीभत्स हत्याकांड में हत्यारे ने सास बहू को उतारा मौत के घाट...चारपाई के नीचे छिप मासूमों ने बचाई जान

लखनऊ में अपहरण का है मामला दर्ज

पुलिस तहकीकात में पता चला कि साजिद पर लखनऊ से एक नाबालिग का अपहरण (Kidnapping) कर ले जाने का मुकदमा दर्ज है. लखनऊ पुलिस, आरोपी और नाबालिग (Minor) की तलाश कर रही है. तडके दोनों को पकड़ लिए जाने के बाद लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) को सूचना दे दी गई थी. जिस पर लखनऊ पुलिस धौलपुर के लिए रवाना हो चुकी है.

आरोपी बोला- गांव में हुआ था प्यार, परिवार वालों से था जान का खतरा

आरोपी के मुताबिक उसका पड़ोस में रहने वाली नाबालिग (Minor) से प्रेम संबंध था. 10 दिन पहले नाबालिग अपनी मौसी के घर लखनऊ (Lucknow) पहुंची थी. इस दौरान आरोपी ने उसे फोन कर घर से भागने के लिए दवाब बनाया.

हफ्ते भर पहले भगाया

जिस पर आरोपी 8 दिन पहले उसे लखनऊ से भगाकर (Elopement) अपने साथ जयपुर ले गया. 8 दिन तक जयपुर, आगरा और भरतपुर घुमाने के बाद जब उसने नाबालिग से वापस घर जाने के लिए कहा तो नाबालिग ने वापस जाने से मना करते हुए धौलपुर बस स्टैंड पर हंगामा खड़ा कर दिया था.

अस्पताल में भर्ती घायल ने बताया कि अपने नाबालिग के परिजनों को फोन पर सूचना दी थी. जिस पर परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी उसने इसी दबाव में आकर अपने हाथ की नस काट ली.

धौलपुर: निहालगंज थाने (Nihalganj) में पुलिस ने संदिग्ध हालत में नाबालिग लड़की और एक युवक को पकड़ा था . पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई . लेकिन पूछताछ के दौरान युवक ने अपने हाथ की नस काट (Cuts Wrist) ली. जब से पुलिस में हड़कंप मच गया . आनन-फानन में युवक को ट्रॉमा सेंटर (Admitted Trauma Center) में भर्ती कराया है . उत्तर प्रदेश से युवक नाबालिग को भगा कर लाया था.

ये भी पढ़ें- फ्रॉड पिता पुत्र की जोड़ी का कमाल! 2 ज्वैलर्स को धोखा दे ठग लिए 1.42 करोड़ के जेवरात

थाने के एएसआई गिरवर लाल ने बताया कि मंगलवार सुबह 5:00 बजे बस स्टैंड (Dholpur Bus Stand) से संदिग्ध हालत में घूमती नाबालिग को दस्तयाब कर उसके प्रेमी को पकड़ कर थाने लाया गया था. जहां पूछताछ करने से पहले ही आरोपी ने अपने हाथ की नस को ब्लेड से काट (Cuts Wrist) लिया.

युवक के हाथों से खून बहता देख मौके पर मौजूद पुलिस उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पहुंचाया. जहां युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा वार्ड (Trauma Ward) में भर्ती करा दिया गया.

UP के सिद्धार्थनगर का रहने वाला है युवक

अस्पताल में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के रहने वाले युवक साजिद खान ने बताया कि वह लखनऊ (Lucknow) से एक नाबालिग के साथ 8 दिन पहले घर पर घूमने के लिए निकला था. जयपुर (Jaipur),आगरा (Agra) और भरतपुर (Bharatpur) घूमने के बाद वह तड़के 5:00 बजे धौलपुर बस स्टैंड (Dholpur Bus Stand) पर पहुंचा.

...और पुलिस ने पकड़ा

बस स्टैंड पर युवक ने नाबालिग से वापस घर लौटने को कहा.नाबालिग ने साफ इनकार कर दिया. इस मुद्दे को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. इसी दौरान थाने के एएसआई (ASI) गश्त पर निकले. उन्हें मामला संदिग्ध लगा तो दोनों को थाने लेकर पहुंच गए. यहां युवक से पूछताछ करने से पहले ही उसने हाथ की नस काट ली (Young Man Cuts Wrist).

ये भी पढ़ें-चूरू में डबल मर्डर: वीभत्स हत्याकांड में हत्यारे ने सास बहू को उतारा मौत के घाट...चारपाई के नीचे छिप मासूमों ने बचाई जान

लखनऊ में अपहरण का है मामला दर्ज

पुलिस तहकीकात में पता चला कि साजिद पर लखनऊ से एक नाबालिग का अपहरण (Kidnapping) कर ले जाने का मुकदमा दर्ज है. लखनऊ पुलिस, आरोपी और नाबालिग (Minor) की तलाश कर रही है. तडके दोनों को पकड़ लिए जाने के बाद लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) को सूचना दे दी गई थी. जिस पर लखनऊ पुलिस धौलपुर के लिए रवाना हो चुकी है.

आरोपी बोला- गांव में हुआ था प्यार, परिवार वालों से था जान का खतरा

आरोपी के मुताबिक उसका पड़ोस में रहने वाली नाबालिग (Minor) से प्रेम संबंध था. 10 दिन पहले नाबालिग अपनी मौसी के घर लखनऊ (Lucknow) पहुंची थी. इस दौरान आरोपी ने उसे फोन कर घर से भागने के लिए दवाब बनाया.

हफ्ते भर पहले भगाया

जिस पर आरोपी 8 दिन पहले उसे लखनऊ से भगाकर (Elopement) अपने साथ जयपुर ले गया. 8 दिन तक जयपुर, आगरा और भरतपुर घुमाने के बाद जब उसने नाबालिग से वापस घर जाने के लिए कहा तो नाबालिग ने वापस जाने से मना करते हुए धौलपुर बस स्टैंड पर हंगामा खड़ा कर दिया था.

अस्पताल में भर्ती घायल ने बताया कि अपने नाबालिग के परिजनों को फोन पर सूचना दी थी. जिस पर परिजनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी उसने इसी दबाव में आकर अपने हाथ की नस काट ली.

Last Updated : Oct 5, 2021, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.