ETV Bharat / state

धौलपुर: अष्टमी के दिन लॉकडाउन की अनदेखी कर मंदिर जा रही महिलाओं को महिला कमांडो टीम ने खदेड़ा - अष्टमी

अष्टमी के दिन माता रानी के मंदिरों पर महिलाओं की आवाजाही रही. लॉक डाउन की अनदेखी कर मंदिर पहुंची महिलाओं को महिला कमांडो टीम ने रोका. टीम ने महिलाओं को चेतावनी देकर और सोशल डिस्टेंस बनाने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

धौलपुर की खबर, ladies cammando
अनदेखी कर मंदिर जा रही महिलाओं को महिला कमांडो टीम ने खदेड़ा
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 9:14 PM IST

धौलपुर. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए लॉकडाउन की पालना में पुलिस की महिला कमांडो मंदिर पहुंची. जहां अष्टमी के दिन माता रानी के मंदिरों पर महिलाओं की आमद रफत को हटाया.

अनदेखी कर मंदिर जा रही महिलाओं को महिला कमांडो टीम ने खदेड़ा

महिला कमांडो की टीम ने महिलाओं को चेतावनी देकर और सोशल डिस्टेंस बनाने की हिदायत देकर छोड़ दिया. शहर के सभी मंदिरों पर महिला कमांडो स्कूटी के साथ भ्रमण पर रही. जहां महिलाओं की गैदरिंग दिखाई दी. उनको खदेड़ दिया गया. साथ ही महिला कमांडो को शहर के जिन बाजारों में पुरुषों की भीड़ दिखाई दी उनको भी खदेड़ा गया.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कमांडो की टीम ने महिलाओं से भी सख्ती से काम लिया. शहर के राजाखेड़ा बाईपास और कचहरी परिसर माता रानी मंदिर पर महिलाओं का आना-जाना देखा गया. जहां पर कमांडो द्वारा महिलाओं को खदेड़ा गया.

इसके अलावा महिला कमांडो की टीम शहर के भ्रमण पर रहीं. शहर के गली-मोहल्लों में जहां भी युवक और लोग दिखाई दिए वहां महिला कमांडो की टीम ने उन्हें खदेड़ा. जिला प्रशासन की ओर से लॉक डाउन की पालना के लिए आमजन से लगातार अपील की जा रही है.

पढ़ें: ऐसे भागेगा CORONA : ग्रामीणों ने उठाया 'लठ', बॉर्डर पर टांगा बैनर- बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

कोरोना संक्रमण भीड़ के माध्यम से अधिक प्रभावी होता है. जिला प्रशासन ने लोगों से लोगों से गुजारिस कर रहा है कि सोशल दूरी बनाए रखें. अनावश्यक काम से घरों से बाहर नहीं निकले. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन की पालना में सहयोग करें.

धौलपुर. कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जारी किए गए लॉकडाउन की पालना में पुलिस की महिला कमांडो मंदिर पहुंची. जहां अष्टमी के दिन माता रानी के मंदिरों पर महिलाओं की आमद रफत को हटाया.

अनदेखी कर मंदिर जा रही महिलाओं को महिला कमांडो टीम ने खदेड़ा

महिला कमांडो की टीम ने महिलाओं को चेतावनी देकर और सोशल डिस्टेंस बनाने की हिदायत देकर छोड़ दिया. शहर के सभी मंदिरों पर महिला कमांडो स्कूटी के साथ भ्रमण पर रही. जहां महिलाओं की गैदरिंग दिखाई दी. उनको खदेड़ दिया गया. साथ ही महिला कमांडो को शहर के जिन बाजारों में पुरुषों की भीड़ दिखाई दी उनको भी खदेड़ा गया.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए और सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कमांडो की टीम ने महिलाओं से भी सख्ती से काम लिया. शहर के राजाखेड़ा बाईपास और कचहरी परिसर माता रानी मंदिर पर महिलाओं का आना-जाना देखा गया. जहां पर कमांडो द्वारा महिलाओं को खदेड़ा गया.

इसके अलावा महिला कमांडो की टीम शहर के भ्रमण पर रहीं. शहर के गली-मोहल्लों में जहां भी युवक और लोग दिखाई दिए वहां महिला कमांडो की टीम ने उन्हें खदेड़ा. जिला प्रशासन की ओर से लॉक डाउन की पालना के लिए आमजन से लगातार अपील की जा रही है.

पढ़ें: ऐसे भागेगा CORONA : ग्रामीणों ने उठाया 'लठ', बॉर्डर पर टांगा बैनर- बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

कोरोना संक्रमण भीड़ के माध्यम से अधिक प्रभावी होता है. जिला प्रशासन ने लोगों से लोगों से गुजारिस कर रहा है कि सोशल दूरी बनाए रखें. अनावश्यक काम से घरों से बाहर नहीं निकले. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन की पालना में सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.