धौलपुर. प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल और राजाखेड़ा विधायक रोहित औहरा ने रविवार को जयपुर से वर्चुअल तरीके से धौलपुर के टाउन हॉल का शिलन्यास किया. धौलपुर के मेला मैदान पर बनने वाले इस टाउन हॉल के निर्माण पर 18 करोड़ 40 लाख की राशि खर्च होगी. इस मौके पर नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सूबे की सरकार ने शहरी विकास को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है.
धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की पालना में धौलपुर में टाउन हॉल का निर्माण किया जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस टाउन हॉल के निर्माण पर 18 करोड़ 40 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी. उन्होंने धौलपुर नगर परिषद की सभापति खुशबू सिंह की अगुवाई में शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों की तारीफ की. साथ ही सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
उन्होंने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 72.80 लाख रुपए की लागत से धौलपुर में 100 सिलेंडर उत्पदन क्षमता का आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. राजाखेड़ा विधायक रोहित बौहरा ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के विकास के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने धौलपुर शहर के शेष रहीं बस्तियों में सीवर लाईन के निर्माण, नगर परिषद की आय बढ़ाने के लिए और धनराशि आवंटित करने की मांग नगरीय विकास मंत्री से की. उन्होंने धौलपुर नगर परिषद में लेंड बैंक बनाने, मास्क वितरण के काम में और तेजी लाने व नगर परिषद की भूमि को चिन्हित करके व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए.
धौलपुर नगर परिषद की सभापति खुशबू सिंह ने कहा कि धौलपुर में टाउन हॉल के निर्माण से विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यकमों के आयोजन में सहूलियत मिलेगी. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री, नगरीय विकास मंत्री और राजाखेड़ा विधायक का आभार जताया. नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिन्दल ने बताया कि पूरी तरह से ईको फ्रेंडली धौलपुर का टाउन हॉल पूरे संभाग में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और एक साथ करीब 1000 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता होगी.