धौलपुर. जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन साइकिल रैली का आयोजन किया गया. ये रैली परिवहन विभाग ने आमजन को यातायात के नियमों के लिए प्रेरित करने के लिए निकाली.
साइकिल रैली को जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने शहर के वाटरवॉक्स चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये रैली वाटरवॉक्स चौराहे से शुरू हुई, जो शहर के नगरपरिषद रोड, हरदेव नगर, अस्पताल मार्ग, जेल रोड, स्टेशन रोड, लाल बाजार होते हुए शहर के गांधी पार्क में पहुंचकर खत्म हुई.
पढ़ें. राजधानी के 'रण' में BJP के करीब 350 नेताओं का डेरा, कहा- देश बदला है, अब दिल्ली की बारी
इस रैली में स्कूली बच्चों को भी परिवहन विभाग ने यातायात के नियमों की बारीकी से जानकारी दी. बच्चों को दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके भी बताये गए.
बता दें, कि जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह पिछले 3 दिन से चल रहा है. जिसमें परिवहन विभाग और पुलिस आमजन को यातायात के नियमों की जानकारी दे रही है.