ETV Bharat / state

तिरपाल टांगने को लेकर शुरु हुआ झगड़ा बदला लाठी-भाटा जंग में, दोनों पक्षों के मुखिया घायल - झगड़ा

धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नयाबास गुमट में बरसात से बचाव के लिए तिरपाल टांगने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

बरसात में तिरपाल लगाना पड़ा भारी, तिरपाल लगाने पर हुई लाठी भाटा जंग
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 11:01 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में बरसात से बचने के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की 4 इंच की ईटों की दीवार पर बांस लगाकर तिरपाल टांग दिया. जिसे लेकर दोनों भाइयों के परिवार जनों में तू-तू मैं-मैं हो गई. बता दें कि मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी लाठी भाटा जंग में बदल गई. जिसमें एक पक्ष की दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए और वहीं दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए. घायलों को बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया.

बरसात में तिरपाल लगाना पड़ा भारी, तिरपाल लगाने पर हुई लाठी भाटा जंग


जानकारी के अनुसार धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के नयावांस गुम्मट मोहल्ला के रहने वाले जमुनादास कोली और रामेश्वर कोली दो सगे भाइयों के मकानों के बीच खड़ी हुई 4 इंच की ईटों की दीवार खड़ी है. जिसपर बड़े भाई जमुनादास ने शुक्रवार 28 जून शाम को आई आंधी और तूफान के साथ बरसात से बचने के लिए अपने छोटे भाई रामेश्वर द्वारा निर्माण कराई गई ईंटों की दीवार पर बांस लगाकर तिरपाल डाल ली थी. जब जमुना दास मजदूरी कर देर शाम अपने घर लौटा तो उसका छोटा भाई रामेश्वर उससे झगड़ने लगा और कहने लगा कि तुमने मेरी दीवार पर बांस लगाकर जो तिरपाल डाली है. उससे मेरी दीवार की ईटें एक-एक कर गिरने लगी है. और शुक्रवार देर शाम मेरी लड़की ईट गिरने से बाल-बाल बची है.

रामेश्वर और उसके परिवार वाले इससे नाराज हो गए और इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के परिवार वाले आमने-सामने हो गए और एक दूसरे लाठी-डंडों और पत्थरों से धावा बोल दिया. लाठी भाटा जंग में दोनों भाइयों के परिवारों के करीब एक दर्जन महिला और पुरुष घायल हो गए. घायल हुए लोगों को परिजनों ने कस्बे के सामान्य चिकित्सालय बाड़ी पर भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं दोनों परिवारों के मुखिया जमुनादास कोली और रामेश्वर दयाल कोली की गंभीर हालत बनी हुई है.

बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में बरसात से बचने के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की 4 इंच की ईटों की दीवार पर बांस लगाकर तिरपाल टांग दिया. जिसे लेकर दोनों भाइयों के परिवार जनों में तू-तू मैं-मैं हो गई. बता दें कि मामूली बात पर शुरू हुई कहासुनी लाठी भाटा जंग में बदल गई. जिसमें एक पक्ष की दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए और वहीं दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए. घायलों को बाड़ी उपखंड स्थित सामान्य चिकित्सालय लाया गया. जहां घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया.

बरसात में तिरपाल लगाना पड़ा भारी, तिरपाल लगाने पर हुई लाठी भाटा जंग


जानकारी के अनुसार धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के नयावांस गुम्मट मोहल्ला के रहने वाले जमुनादास कोली और रामेश्वर कोली दो सगे भाइयों के मकानों के बीच खड़ी हुई 4 इंच की ईटों की दीवार खड़ी है. जिसपर बड़े भाई जमुनादास ने शुक्रवार 28 जून शाम को आई आंधी और तूफान के साथ बरसात से बचने के लिए अपने छोटे भाई रामेश्वर द्वारा निर्माण कराई गई ईंटों की दीवार पर बांस लगाकर तिरपाल डाल ली थी. जब जमुना दास मजदूरी कर देर शाम अपने घर लौटा तो उसका छोटा भाई रामेश्वर उससे झगड़ने लगा और कहने लगा कि तुमने मेरी दीवार पर बांस लगाकर जो तिरपाल डाली है. उससे मेरी दीवार की ईटें एक-एक कर गिरने लगी है. और शुक्रवार देर शाम मेरी लड़की ईट गिरने से बाल-बाल बची है.

रामेश्वर और उसके परिवार वाले इससे नाराज हो गए और इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के परिवार वाले आमने-सामने हो गए और एक दूसरे लाठी-डंडों और पत्थरों से धावा बोल दिया. लाठी भाटा जंग में दोनों भाइयों के परिवारों के करीब एक दर्जन महिला और पुरुष घायल हो गए. घायल हुए लोगों को परिजनों ने कस्बे के सामान्य चिकित्सालय बाड़ी पर भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. वहीं दोनों परिवारों के मुखिया जमुनादास कोली और रामेश्वर दयाल कोली की गंभीर हालत बनी हुई है.

Intro:बरसात में दीवार के सहारे त्रिपाल टांगने को लेकर दो पक्षों में हुई लाठी भाटा जंग,दोनों पक्षों के मुखिया हुए घायल।
 
धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नयाबास गुमट में बरसात से बचाव के लिए त्रिपाल टांगने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें दोनों पक्षों के मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.




बाड़ी 30 जून। धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में बरसात से बचाव के लिए दीवार के सहारे त्रिपाल टांगने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए.जिसमें दोनों पक्षों के मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.


धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में बरसात से बचने के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की 4 इंची की ईटों की दीवार पर बांस लगाकर त्रिपाल टांगने को लेकर दोनों भाइयों के परिवारी जनों में तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ झगड़ा लाठी भाटा जंग में बदल गया। इसमें एक पक्ष की दो महिलाओं सहित 4 लोग घायल हो गए और वही दूसरे पक्ष की तीन महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू किया.
Body:जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना इलाके के नयावांंस गुम्मट मोहल्ला के रहने वाले जमुनादास कोली और रामेश्वर कोली दो सगे भाइयों के मकानों के बीच खड़ी हुई 4 इंची की ईटों की दीवाल पर बड़े भाई जमुनादास ने शुक्रवार 28 जून शाम को आई आंधी और तूफान के साथ बरसात से बचने के लिए अपने छोटे भाई रामेश्वर द्वारा निर्माण कराई गई ईंटों की दीवार पर बांस लगाकर त्रिपाल डाल ली थी.और जब जमुना दास मजदूरी कर देर शाम अपने घर लौटा तो उसका छोटा भाई रामेश्वर उससे झगड़ने लगा और कहने लगा कि- तुमने मेरी दीवार पर बांस लगाकर जो त्रिपाल डाली है उससे मेरी दीवार की ईटें एक-एक कर गिरने लगी है और आज शुक्रवार देर शाम मेरी लड़की ईट गिरने से बाल-बाल बची है.
इस पर जमुनादास ने अपने छोटे भाई रामेश्वर से कहा कि- होनी और अनहोनी होना ईश्वर के हाथ में हैं.इसमें बांस लगाकर त्रिपाल डालने से कुछ भी अनहोनी नहीं होती है. बस इसी बात पर रामेश्वर और उसके परिवारीजन नाराज हो गए और इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के परिवारीजन आमने-सामने हो गए और दीवार पर त्रिपाल डालने को लेकर लाठी-डंडों और पत्थरों से एक दूसरे के परिवारी जनों पर धावा बोल दिया इस लाठी भाटा जंग में दोनों भाइयों के परिवारों के करीब एक दर्जन महिला और पुरुष घायल हो गए। घायल हुए लोगों को परिजनों ने कस्बे के सामान्य चिकित्सालय बाड़ी पर भर्ती कराया जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है वही दोनों परिवारों के मुखिया जमुनादास कोली और रामेश्वर दयाल कोली की गंभीर हालत बनी हुई है तथा उपचार जारी है.
गौरतलब है कि- 
                         दो भाइयों के बीच 4 इंची की दीवाल पर बरसात आने के चलते दीवार के सहारे त्रिपाल टांगने को लेकर दो भाइयों के परिवार में हुई लाठी भाटा जंग दोनों पक्षों के मुखिया हुए गंभीर घायल।

Byte-1 जमुनादास (घायल रामेश्वर का बड़ा भाई)। एक पक्ष।

Byte-2 राजेश (घायल रामेश्वर का लड़का)।दूसरा पक्ष।










Conclusion:Report
Rajkumar Sharma
Badi (Dholpur)Raj.
Mob.no.-9079671539
30-06-2019
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.