ETV Bharat / state

धौलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, पड़ोस में रह रहे युवक ने दिया वारदात को अंजाम - ETV Bharat Rajasthan News

धौलपुर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी नाबालिग के पड़ोस में किराए से रहता (Youth Raped minor in Dholpur) था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Neighbour Raped minor in Dholpur
धौलपुर में नाबालिग से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 4:27 PM IST

धौलपुर. शहर में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिक के साथ घटना को अंजाम पड़ोसी युवक ने दिया है. घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. नाबालिक की मां ने शनिवार देर रात नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि शनिवार देर रात नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 14 अप्रैल को उसके पड़ोस का परिवार कहीं बाहर जा रहा था. पड़ोसी के कहने पर नाबालिग और उसकी दादी उनके घर रात को सोने चले गए थे. इसी दौरान पड़ोसी के घर में किराए पर रहने वाला एक युवक नाबालिग के पास पहुंच गया.

पढ़ें. Rape Case in Dholpur: प्रेमी संग लापता युवती को पुलिस ने किया दस्तयाब, दुष्कर्म का मामला दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे दादी के पास से उठाया और दूसरे कमरे में ले गया. यहां मुंह दबाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक घटना के बाद फरार हो गया. पीड़िता ने अगली सुबह अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया. बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने नाबालिग को साथ लेकर शनिवार देर रात को आरोपी के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

पीड़िता की तहरीर पर धारा 376 पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रविवार को पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाकर, उसके बयान दर्ज किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजाखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला है, जो धौलपुर में पीड़िता के पड़ोस में किराए के मकान पर रह रहा था. उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किए जाने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है.

धौलपुर. शहर में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिक के साथ घटना को अंजाम पड़ोसी युवक ने दिया है. घटना के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है. नाबालिक की मां ने शनिवार देर रात नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि शनिवार देर रात नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 14 अप्रैल को उसके पड़ोस का परिवार कहीं बाहर जा रहा था. पड़ोसी के कहने पर नाबालिग और उसकी दादी उनके घर रात को सोने चले गए थे. इसी दौरान पड़ोसी के घर में किराए पर रहने वाला एक युवक नाबालिग के पास पहुंच गया.

पढ़ें. Rape Case in Dholpur: प्रेमी संग लापता युवती को पुलिस ने किया दस्तयाब, दुष्कर्म का मामला दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि युवक ने उसे दादी के पास से उठाया और दूसरे कमरे में ले गया. यहां मुंह दबाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक घटना के बाद फरार हो गया. पीड़िता ने अगली सुबह अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया. बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने नाबालिग को साथ लेकर शनिवार देर रात को आरोपी के खिलाफ नामजद दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.

पीड़िता की तहरीर पर धारा 376 पॉक्सो एक्ट के तहत नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. रविवार को पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाकर, उसके बयान दर्ज किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी राजाखेड़ा क्षेत्र का रहने वाला है, जो धौलपुर में पीड़िता के पड़ोस में किराए के मकान पर रह रहा था. उन्होंने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज किए जाने के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.