बसेड़ी (धौलपुर). जिले के सरमथुरा उपखंड में सावन के अंतिम सोमवार को सुबह से ही रिमझिम बरसात ने मौसम सुहावना कर दिया. साथ ही करौली जिले में अच्छी बरसात होने के कारण पार्वती नदी में उफान आ गया. जिसके कारण खुर्दिया, लीलौठी, भरकूजरा पंचायतों का रास्ता बंद हो गया.
आवागमन बंद होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पार्वती नदी में सबसे अधिक उफान तकैयापुरा रपट पर देखने को मिला. रपट के ऊपर करीब 15 फीट पानी था. पार्वती नदी के तकैयापुरा घाट पर पानी का बहाव अधिक था, लेकिन नदी शांत थी. वहीं, खुर्दिया घाट पर नदी का मंजर देखने लायक था. पानी पत्थरों की चट्टानों से टकराकर उछाल मार रहा था.
ग्रामीण पानी के मंजर को देख भयभीत हो गए. गोताखोर भी नदी पार करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे. नदी के दोनों तरफ 11 बजे तक वाहन और यात्रियों की भीड़ एकट्ठा हो गई. खुर्दिया सरपंच प्रतिनिधि प्रेम सिंह मीणा ने बताया कि बरसात के मौसम में खुर्दिया, लीलौठी और भरकूजरा पंचायत के लोग पार्वती नदी में आए दिन उफान आने के कारण परेशानियों से जूझते हैं.
खुर्दिया रपट से होते हुए ग्रामीण नादनपुर, बसेड़ी तक सफर करते हैं. लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण खुर्दिया रपट पर पुल का निर्माण नहीं कराया गया है. सरपंच प्रतिनिधि ने समस्या के लिए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में वसुंधरा सरकार ने पार्वती नदी पर वीलौनी, बडागांव, हरलालपुरा और मडासिल घाट पर पुल का निर्माण कराकर लोगों को राहत दी थी. लेकिन सबसे व्यस्त रहने वाले रास्ते में स्थित खुर्दिया रपट को नजरअंदाज कर दिया. जिसका खामियाजा आज तक चार पंचायतों के लोगों को उठाना पड़ रहा है.
उधर, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में बारिश की चेतावनी दी है. जिससे आगे आने वाले समय में बारिश की अधिक संभावना दिखाई दे रही है. बारिश और अधिक होती है, तो पार्वती नदी में और अधिक उफान देखा जाएगा.