धौलपुर. कंचनपुर थाना पुलिस ने रामेश्वर हत्याकांड जाटव के मुख्य आरोपी को बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव एकटा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी गैंग के साथ थाना इलाके के गांव अब्दलपुर निवासी रामेश्वर जाटव की पीट-पीटकर निर्मम हत्या की थी. वारदात करने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया, थाना इलाके के अब्दलपुर गांव निवासी रामेश्वर जाटव की 28 अप्रैल 2021 को आरोपी 24 वर्षीय नरेश उर्फ प्रवेंद्र उर्फ भूरा उर्फ पिंटू पुत्र बनवारी निवासी अब्दलपुर ने अपनी गैंग के साथ लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया था. नाजुक हालत में रामेश्वर को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया था. लेकिन उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: डॉक्टर दंपती हत्याकांड मामले में करौली से 1 आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया आरोपी पुलिस को चकमा देकर बार-बार के ठिकाने बदल रहा था. मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों पर आरोपी को मंगलवार को बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव एकटा से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.