धौलपुर. राजाखेड़ा और धौलपुर पंचायत समिति में 20 अक्टूबर को पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान दलों को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने प्रशिक्षण देकर रवाना किया है. करीब ढाई लाख मतदाता दोनों पंचायत समिति में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पहले चरण में 20 अक्टूबर को धौलपुर एवं राजाखेड़ा पंचायत समिति में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य का चुनाव संपन्न होगा. चुनाव को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज से प्रशिक्षण देकर मतदान दलों को रवाना किया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
इतने मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग
जायसवाल ने बताया कि धौलपुर में जिला परिषद चुनाव के लिए 5 वार्डों के कुल 133278 मतदाता, पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए 29 वार्डों के लिए कुल 129329 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे.वहीं, पंचायत समिति राजाखेड़ा में जिला परिषद के लिए चार वार्डों के कुल 118457 तथा पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए 25 वार्डों के लिए कुल 118457 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
पढ़ें: धौलपुर: डकैत केशव गुर्जर गैंग के 9 सक्रिय सदस्य और 3 अन्य बदमाशों पर इनाम घोषित
पुलिस ने की ये तैयारियां
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायत चुनाव, पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. चुनाव को निष्पक्ष, और निर्भीक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि आदतन अपराधी एवं बदमाशों को पुलिस ने पूर्व में ही चिन्हित कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं और पाबंद करने की कार्रवाई भी की गई है. शेखावत का कहना है कि संवदेनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक चार का जाब्ता तैनात किया जाएगा. इसके अलावा पुलिस की स्पेशल फोर्स गश्त करेगी.