बसेडी(धौलपुर). सरमथुरा कस्बा में तीन दिन पहले प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद प्रेमी युवक ने व्याकुल होकर शुक्रवार-शनिवार की रात्रि को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जा में लिया. शनिवार को सरमथुरा अस्पताल में मैडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि शीतलपुरा निवासी गुलाब सिंह ने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखा से लटककर आत्महत्या कर ली. युवक रात को कमरे में अकेला सोया था. जैसे ही परिजनों को पता लगा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने रात्रि को ही तुरंत पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. सुबह परिजनों को बुलाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनो के सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें- धौलपुर: दबंगों ने दलित युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर कमरे को खोलने का प्रयास किया तो अंदर से कुंदी लगी हुई थी. दरवाजा खोला गया तो युवक फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने शव को उतारकर अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रेमिका से शादी करना चाहता था
कस्बे में तीन दिन पहले मोठियापुरा रोड पर स्थित कॉलोनी में रहने वाली युवती ने भी फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली थी. दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेमप्रसंग था. जिसे दोनों के परिजन भली भांति जानते थे. दोनों शादी करना चाहते थे. युवती की मौत के बाद युवक क्षुब्ध हो गया ओर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे.