ETV Bharat / state

खेत में मिली किसान की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : Sep 10, 2019, 3:12 PM IST

धौलपुर थाना क्षेत्र के गांव दूं का पुरा में एक किसान का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया .

dholpur farmer death news, धौलपुर किसान की मौत खबर

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव दूं का पुरा में 45 साल के किसान का शव खेतों में नाले के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी.

संदिग्ध परिस्थिति में खेत में मिली किसान की लाश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया. किसान का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. प्रकरण में मृतक किसान के भाई रोशन लाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई चरण सिंह पुत्र बाबूलाल सोमवार की रात मजदूरी करके घर आया था. चरण सिंह खाना खाकर चारपाई पर सो गया था. लेकिन गांव का एक युवक रात करीब 10 बजे घर पहुंच गया और किसान को जगाकर अपने साथ ले गया.

पढ़ेंः धौलपुरः NH-11B को जाम करने पर NSUI एक दर्जन से अधिक छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

सुबह तक किसान जब घर लौट कर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने आस पास जाकर देखा तो किसान की लाश खेत में नाले के पास पड़ी हुई मिली. जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.

धौलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव दूं का पुरा में 45 साल के किसान का शव खेतों में नाले के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी.

संदिग्ध परिस्थिति में खेत में मिली किसान की लाश

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया. किसान का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. प्रकरण में मृतक किसान के भाई रोशन लाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई चरण सिंह पुत्र बाबूलाल सोमवार की रात मजदूरी करके घर आया था. चरण सिंह खाना खाकर चारपाई पर सो गया था. लेकिन गांव का एक युवक रात करीब 10 बजे घर पहुंच गया और किसान को जगाकर अपने साथ ले गया.

पढ़ेंः धौलपुरः NH-11B को जाम करने पर NSUI एक दर्जन से अधिक छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

सुबह तक किसान जब घर लौट कर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने आस पास जाकर देखा तो किसान की लाश खेत में नाले के पास पड़ी हुई मिली. जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.

Intro:धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव दूँ का पुरा में 45 वर्षीय किसान का शव खेतों में नाले के पास संदिग्ध परिस्थिति में पड़ा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को देखकर स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने जिला अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।





Body:प्रकरण में मृतक किसान के भाई रोशन लाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई 45 वर्षीय चरण सिंह पुत्र बाबूलाल बीती रात मजदूरी करके घर आया था।  चरण सिंह खाना खाकर चारपाई पर सो गया था। लेकिन गांव का एक युवक रात करीब 10 बजे घर पहुंच गया और किसान को जगा कर अपने साथ ले गया। सुबह तक किसान जब घर लौट कर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने आस पास जाकर देखा तो किसान की लाश खेतो में नाले के पास पड़ी हुई थी। जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया।


Conclusion:कोतवाली थाना पुलिस ने किसान का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में पहुंचाया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। किसान के परिजनों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Byte - रोशन लाल ,परिजन
Report
Neeraj Sharma
Dholpur
मान्यवर खबर के साथ पीटीसी भी संलग्न है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.