ETV Bharat / state

जेईएन-एईएन से मारपीट का मामला, कांग्रेस एमएलए गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ मामला दर्ज, विधायक ने खारिज किया आरोप...डीएसपी समेत दो निलंबित

सोमवार दोपहर बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में एईएन और जेईएन के साथ हुई बेरहमी से (mla malinga accused of beating junior engineers at bijli office) मारपीट में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और पार्षद प्रतिनिधि समीर खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि विधायक ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि जांच पूरी होने पर मामला खुद साफ हो जाएगा.

engineers beaten at bijli office in dholpur
धौलपुर में इंजीनियर से मारपीट
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 11:45 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में सोमवार दोपहर एईएन और जेईएन के साथ हुई बेरहमी से (mla malinga accused of beating junior engineers at bijli office) मारपीट के मामले में घायल एईएन ने पुलिस को पर्चा बयान दर्ज करवाया है. घायल एईएन के पर्चा बयान के आधार पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और पार्षद प्रतिनिधि समीर खान के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद बाड़ी विधायक मलिंगा ने जेईएन के आरोपों को झूठा, निराधार और तथ्यहीन बताते हुए मारपीट के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है.

एईएन हर्षदापति ने दर्ज कराए गए अभियोग में आरोप लगाया है कि सोमवार दोपहर 12 बजे विद्युत निगम कार्यालय में मीटिंग के दौरान कांग्रेस पार्टी से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उसके साथ 5-6 लोग उनके दफ्तर में घुस गए. एमएलए ने घुसते ही कुर्सी उठाकर एईएन पर दे मारी. जिसके बाद एमएलए और उसके साथ पहुंचे लोग जातिसूचक गालियां देने लगे. साथ ही महुआ खेड़ा गांव से ट्रांसफार्मर उतारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की.

एफआईआर में आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद जब एईएन एमएल के सामने गिड़गिड़ाया तो उसके साथ मौजूद एक युवक ने एईएन के सिर पर कट्टा लगा दिया. मारपीट करने के बाद एमएलए और उसके साथी निगम कार्यालय से बाहर चले गए. पीड़ित ने बताया कि बाहर निकलने के 5 मिनट बाद ही फिर से एमएलए और उसके साथ वार्ड नंबर 2 का पार्षद प्रतिनिधि उनके कार्यालय में आए. एमएलए ने एईएन की गर्दन पर पैर रख उसके बाल खींचे. इसी दौरान एमएलए के साथ मौजूद पार्षद प्रतिनिधि समीर खान ने क्रिकेट के बैट से उसके पैर तोड़ दिए.

पढ़ें- लाठी-डंडों के साथ ऑफिस में घुसे एक दर्जन से ज्यादा लोग, जेईएन और एईएन की बेरहमी से की पिटाई, एईएन की हालत नाजुक

विधायक मलिंगा ने एईएन के आरोपों का किया खंडन: एईएन हर्षदापति के आरोपों का कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने खंडन किया है. उन्होंने कहा एईएन इलाके में जनता को परेशान करता था. निगम के अधिकारी ग्रामीणों से अवैध वसूली भी कर रहे थे. ग्रामीणों को मनमर्जी के रीडिंग के बिल दिए जा रहे थे. जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश भड़क रहा था. उन्होंने बताया मामले को लेकर मैंने भी एईएन को समझाया था. अधीक्षण अभियंता के साथ जयपुर में भी विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई थी. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका. ऐसे में ग्रामीणों ने लामबंद होकर हमला कर दिया है. उन्होंने कहा घटना के दूसरे दिन बाद ही एईएन ने मेरा नाम क्यों बोला है. मामले की जांच होने पर पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. उधर घायल एईएन का आगरा के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी बाबूलाल मीणा और बाड़ी कोतवाल विजय कुमार मीणा निलंबितः राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने बाड़ी के डीएसपी बाबूलाल मीणा और बाड़ी कोतवाल विजय कुमार मीणा को निलंबित किया है. डीजी के आदेश में दोनों के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित बताया गया है. सूत्रों की मानें तो बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ की गई मारपीट के मामले में दोनों को निलंबित किया गया है. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एईएन फागी से वर्ष 2003 में कांग्रेस की टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता मुकेश बाल्मीकि के पुत्र हैं. जिन को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां एईएन की हालत नाजुक बनी हुई है.

धौलपुर. जिले के बाड़ी विद्युत निगम कार्यालय में सोमवार दोपहर एईएन और जेईएन के साथ हुई बेरहमी से (mla malinga accused of beating junior engineers at bijli office) मारपीट के मामले में घायल एईएन ने पुलिस को पर्चा बयान दर्ज करवाया है. घायल एईएन के पर्चा बयान के आधार पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और पार्षद प्रतिनिधि समीर खान के खिलाफ मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद बाड़ी विधायक मलिंगा ने जेईएन के आरोपों को झूठा, निराधार और तथ्यहीन बताते हुए मारपीट के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है.

एईएन हर्षदापति ने दर्ज कराए गए अभियोग में आरोप लगाया है कि सोमवार दोपहर 12 बजे विद्युत निगम कार्यालय में मीटिंग के दौरान कांग्रेस पार्टी से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उसके साथ 5-6 लोग उनके दफ्तर में घुस गए. एमएलए ने घुसते ही कुर्सी उठाकर एईएन पर दे मारी. जिसके बाद एमएलए और उसके साथ पहुंचे लोग जातिसूचक गालियां देने लगे. साथ ही महुआ खेड़ा गांव से ट्रांसफार्मर उतारने की धमकी देते हुए लाठी-डंडों से मारपीट की.

एफआईआर में आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद जब एईएन एमएल के सामने गिड़गिड़ाया तो उसके साथ मौजूद एक युवक ने एईएन के सिर पर कट्टा लगा दिया. मारपीट करने के बाद एमएलए और उसके साथी निगम कार्यालय से बाहर चले गए. पीड़ित ने बताया कि बाहर निकलने के 5 मिनट बाद ही फिर से एमएलए और उसके साथ वार्ड नंबर 2 का पार्षद प्रतिनिधि उनके कार्यालय में आए. एमएलए ने एईएन की गर्दन पर पैर रख उसके बाल खींचे. इसी दौरान एमएलए के साथ मौजूद पार्षद प्रतिनिधि समीर खान ने क्रिकेट के बैट से उसके पैर तोड़ दिए.

पढ़ें- लाठी-डंडों के साथ ऑफिस में घुसे एक दर्जन से ज्यादा लोग, जेईएन और एईएन की बेरहमी से की पिटाई, एईएन की हालत नाजुक

विधायक मलिंगा ने एईएन के आरोपों का किया खंडन: एईएन हर्षदापति के आरोपों का कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने खंडन किया है. उन्होंने कहा एईएन इलाके में जनता को परेशान करता था. निगम के अधिकारी ग्रामीणों से अवैध वसूली भी कर रहे थे. ग्रामीणों को मनमर्जी के रीडिंग के बिल दिए जा रहे थे. जिससे इलाके के लोगों में आक्रोश भड़क रहा था. उन्होंने बताया मामले को लेकर मैंने भी एईएन को समझाया था. अधीक्षण अभियंता के साथ जयपुर में भी विद्युत निगम के उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई थी. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका. ऐसे में ग्रामीणों ने लामबंद होकर हमला कर दिया है. उन्होंने कहा घटना के दूसरे दिन बाद ही एईएन ने मेरा नाम क्यों बोला है. मामले की जांच होने पर पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. उधर घायल एईएन का आगरा के निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीएसपी बाबूलाल मीणा और बाड़ी कोतवाल विजय कुमार मीणा निलंबितः राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर ने बाड़ी के डीएसपी बाबूलाल मीणा और बाड़ी कोतवाल विजय कुमार मीणा को निलंबित किया है. डीजी के आदेश में दोनों के खिलाफ विभागीय जांच प्रस्तावित बताया गया है. सूत्रों की मानें तो बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की ओर से विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ की गई मारपीट के मामले में दोनों को निलंबित किया गया है. मारपीट में गंभीर रूप से घायल एईएन फागी से वर्ष 2003 में कांग्रेस की टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता मुकेश बाल्मीकि के पुत्र हैं. जिन को इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जहां एईएन की हालत नाजुक बनी हुई है.

Last Updated : Mar 29, 2022, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.