ETV Bharat / state

धौलपुर: कलेक्टर ने पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध करवाने के लिए प्रकोष्ठ किया गठित

धौलपुर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है. बैठक में कलेक्टर ने निगरानी दल के प्रभारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमित क्षेत्रों एवं आईएलआई सर्वे में चिन्हित लोगों को दवाई उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं डाटा एनालिसिस कर सूचना उपलब्ध करावें. उन्होंने पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी डलवाने हेतु प्रकोष्ठ गठित किया.

Dhaulpur Collector took a meeting
धौलपुर कलेक्टर ने ली मीटिंग
author img

By

Published : May 14, 2021, 6:32 PM IST

धौलपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है. पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था के संबंध में निगरानी दलों कोर ग्रुप कमेटी और पशु पक्षी प्रकोष्ठ के वॉलंटियर्स और प्रभारियों के साथ जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.

उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की बढ़ती लहर की रोकथाम हेतु आमजन की जागरूकता में कोर ग्रुप कमेटियों व निगरानी दल बहुत अहम भूमिका निभा रहे है. आईएलआई सर्वे कर खांसी, बुखार, जुखाम होने पर दवाइयों की किट उपलब्ध करवाने एवं बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के साथ-साथ संक्रमित क्षेत्रों में माइक आदि के द्वारा जनजागरूकता पैदा करने एवं सेनेटाइजेशन करवाने का कार्य कर रहे है.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन की पालना के लिए गांव-गांव में पुलिस मित्र तैनात

उन्होंने निगरानी दल के प्रभारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमित क्षेत्रों एवं आईएलआई सर्वे में चिन्हित लोगों को दवाई उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं डाटा एनालिसिस कर सूचना उपलब्ध करावें. उन्होंने पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी डलवाने हेतु प्रकोष्ठ गठित किया. उन्होंने बताया कि जिसमें जैन मूक पशु-पक्षी सेवा समिति धौलपुर द्वारा वॉलंटियर्स के माध्यम से बेजुबान पशु पक्षियों को दाना चारा की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही ग्रामवार कोर ग्रुप कमेटी व शहर में वार्डवार समितियों का गठन किया गया है, जो भोजन वितरण सहित सेनेटाइजेशन का कार्य करने एवं जन जागरूकता में मदद करने का कार्य कर रही है.

उन्होंने बताया कि पशु-पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा टैंकों के माध्यम से करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पीजी कॉलेज में परिन्दे लगाकर एवं गायों को भूसा एवं कुत्ते आदि को बिस्कुट रोटी आदि खिलाकर इस अभियान की शुरुआत की गई है. शहर में पूर्व में चिन्हित स्थानों पर पीने के पानी की टंकियों के 40 पॉइन्ट की स्थापना की गई है. गायों की सेवा के लिए चारा, पानी सहित चिड़िया आदि के लिए परिन्दे आदि लगाने की शुरुआत की गई है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान कोई भी बेजुबान भूखा प्यासा ना रहे.

धौलपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगा हुआ है. पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था के संबंध में निगरानी दलों कोर ग्रुप कमेटी और पशु पक्षी प्रकोष्ठ के वॉलंटियर्स और प्रभारियों के साथ जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.

उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की बढ़ती लहर की रोकथाम हेतु आमजन की जागरूकता में कोर ग्रुप कमेटियों व निगरानी दल बहुत अहम भूमिका निभा रहे है. आईएलआई सर्वे कर खांसी, बुखार, जुखाम होने पर दवाइयों की किट उपलब्ध करवाने एवं बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के साथ-साथ संक्रमित क्षेत्रों में माइक आदि के द्वारा जनजागरूकता पैदा करने एवं सेनेटाइजेशन करवाने का कार्य कर रहे है.

पढ़ें- धौलपुर: लॉकडाउन की पालना के लिए गांव-गांव में पुलिस मित्र तैनात

उन्होंने निगरानी दल के प्रभारियों को कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि संक्रमित क्षेत्रों एवं आईएलआई सर्वे में चिन्हित लोगों को दवाई उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं डाटा एनालिसिस कर सूचना उपलब्ध करावें. उन्होंने पशु-पक्षियों के लिए दाना-पानी डलवाने हेतु प्रकोष्ठ गठित किया. उन्होंने बताया कि जिसमें जैन मूक पशु-पक्षी सेवा समिति धौलपुर द्वारा वॉलंटियर्स के माध्यम से बेजुबान पशु पक्षियों को दाना चारा की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही ग्रामवार कोर ग्रुप कमेटी व शहर में वार्डवार समितियों का गठन किया गया है, जो भोजन वितरण सहित सेनेटाइजेशन का कार्य करने एवं जन जागरूकता में मदद करने का कार्य कर रही है.

उन्होंने बताया कि पशु-पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा टैंकों के माध्यम से करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि पीजी कॉलेज में परिन्दे लगाकर एवं गायों को भूसा एवं कुत्ते आदि को बिस्कुट रोटी आदि खिलाकर इस अभियान की शुरुआत की गई है. शहर में पूर्व में चिन्हित स्थानों पर पीने के पानी की टंकियों के 40 पॉइन्ट की स्थापना की गई है. गायों की सेवा के लिए चारा, पानी सहित चिड़िया आदि के लिए परिन्दे आदि लगाने की शुरुआत की गई है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस महामारी के दौरान कोई भी बेजुबान भूखा प्यासा ना रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.