बाड़ी (धौलपुर). जिले की बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने थाने पर दर्ज दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की है. जहां एक मामले में नाम दर्ज आरोपी नूर खां को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही एक देसी कट्टे को बरामद किया है. दूसरे मामले में अनुसंधान के दौरान कार्रवाई कर नामदर्ज आरोपी सलीम और मुस्ताक को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों की निशानदेही पर हमले में प्रयोग किए गए धारदार चाकुओं को बरामद कर जप्त किया गया है. मामले की जांच कर रहे कार्यवाहक थानाधिकारी गजानंद चौधरी ने बताया कि चंगवरिया पाड़ा बाड़ी में 17 अप्रैल को 52 वर्षीय पीड़ित हमीद खां ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
जिसमें उसने कहा था कि मेरे ऊपर कट्टे से जान से मारने के लिए फायर किया गया था. साथ उसके घर वालों से भी मारपीट की गई. इसपर जांच पड़ताल के दौरान आरोपी नामदर्ज नूर खां को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया.
बता दें कि एक रिपोर्ट में 29 मई को संतरास पाड़ा ने केस दर्ज कराई थी. उक्त मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने नामदर्ज आरोपी सलीम और मुस्ताक को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर उनसे चाकू बरामद कर जप्त किया गया है.
धौलपुर: बिना सूचना के हो रही 5 से 8 घंटों की बिजली कटौती, गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
जिले में बिना सूचना के घंटों तक बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग बिना किसी सूचना के मेंटिनेंस के नाम पर 5 से 8 घंटों की बिजली कटौती कर रहा है.