धौलपुर. दिहोली थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ हैवानियत करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कमरे में घुसकर नाबालिग को उठाकर ले गया था. सुनसान स्थान पर दुष्कर्म कर आरोपी मौके से फरार हो गया था.
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि दिहोली थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 अगस्त 2021 को नाबालिग बच्ची को आरोपी उसके घर से उठाकर ले गया था. परिजनों ने स्थानीय पुलिस के समक्ष नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 356 पॉक्सो एक्ट 3 और 4 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. नाबालिग का मेडिकल कराकर आरोपी की तलाश शुरू की गई.
यह भी पढ़ें. जोधपुरः बेटे को किचन में बंद कर महिला के साथ दुष्कर्म, बनाए अश्लील फोटो और वीडियो
उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार चल रहा था लेकिन मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों पर आरोपी को सोमवार को थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई है.अनुसंधान के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.