दौसा. जिले में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर सिकराय विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी का घेराव किया. साथ ही ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग की. सिकराय विधानसभा क्षेत्र की सडटुमला ग्राम पंचायत के चांदपुर गांव की महिलाएं अपने गांव को नई ग्राम पंचायत रामगढ़ में जुड़ने को लेकर सरकार व प्रशासन से नाराज है.
पढ़ें- JAIPUR RING ROAD: सैकड़ों किसानों को अभी तक नहीं मिला जमीन का मुआवजा
जिसे लेकर महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. और प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी की गाड़ी का घेराव किया. प्रभारी मंत्री और महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची थी. जिसके बाद चांदपुर से आई हुई महिलाओं ने मंत्री की गाड़ी का रास्ता रोक लिया. उन्होंने मंत्री से उनकी गांव की ग्राम पंचायत को यथावत रखने की मांग की.
इस दौरान महिलाओं को पुलिस अधीक्षक ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने किसी की नहीं सुनी जिसके बाद दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने महिलाओं को समझा कर मंत्री की गाड़ी से हटाया. पुनर्गठन को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि पुनर्गठन पूरी तरह सही हुआ है. लेकिन किसी प्रकार की दिक्कत है तो 1 महीने का समय दिया गया है. जिसमें समस्या का सुधार किया जा सके.