दौसा. तीन तलाक को लेकर कानून बनाए जाने के बाद भी देश में इस तरह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. हाल ही में जिले में ही तीन तलाक का एक मामला महिला थाने में दर्ज हुआ है. जिसमें एक महिला को तीन बार तलाक बोलकर और उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया है. दौसा के महिला थाने में तीन तलाक से जुड़ा जिले का पहला मुकदमा दर्ज हुआ.
मामले के अनुसार रात को 2 बजे पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ और पति ने तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर पत्नी से हमेशा के लिए रिश्ता खत्म कर लिया. फिर दूसरे दिन सुबह पत्नी के साथ मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि रात को ही तीन तलाक बोलकर तुझे तलाक दे दिया है.
यह भी पढ़ें : स्पेशल स्टोरी: कोटा में 'बाढ़' बहा ले गई सैकड़ों आशियाने
इतना ही नहीं महिला के पति व देवर ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया. यह घटनाक्रम दौसा के सबलपुरा निवासी एक महिला के साथ हुआ. महिला का जयपुर जिले के बगरू में ससुराल है और 28 अगस्त को बगरू में महिला के पति ने तीन तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया था. देश में तीन तलाक को लेकर कानून बनने के बाद भी कई महिलाएं अब भी तीन तलाक का दंश झेल रही हैं.
यह भी पढ़ें : अजमेर सेंट्रल जेल गोरखधंधा मामला: जेलर सहित 3 गिरफ्तार, अब तक 12 की गिरफ्तारी
पीड़िता का मामला थाने पहुंचा, लेकिन थाने में केस दर्ज नहीं हुआ. इस पर महिला ने न्यायालय की शरण ली और मुकदमा दर्ज कराया. न्यायालय के निर्देश के बाद दौसा जिले में तीन तलाक का पहला मुकदमा दर्ज हुआ है. महिला थाना अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर महिला थाने में धारा 34, 323, 504, 506, 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस की ओर से मामले में जांच की जा रही है.