दौसा. जिला प्रमुख गीता खटाना के कार्यकाल की साधारण सभा की अंतिम बैठक सोमवार को जिला परिषद सभागार में संपन्न हुई. इस बैठक में बिजली, पानी, चिकित्सा को लेकर ज्यादातर सदस्य असंतुष्ट नजर आए. मुख्य समस्या बिजली-पानी को लेकर ही रही. सदस्यों का कहना है, कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में बिजली-पानी को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का रवैया ठीक नहीं रहा. जिसके चलते आम जनता के कार्य नहीं कर पाए.
सदस्य कविता बैरवा का कहना है, कि अधिकारियों का रवैया सदस्यों को लेकर सही नहीं रहा, जिसकी वजह से जिला परिषद के सभी सदस्य असंतुष्ट हैं. वहीं जिला प्रमुख गीता खटाना का कहना है, कि ज्यादातर अधिकारी-कर्मचारियों के ट्रांसफर होते रहते हैं. जिसके चलते अधिकारी बदल जाते हैं. काम की जानकारी होने से पहले ही नया अधिकारी आ जाता है. जिसके चलते जनता के कार्य बाधित होते हैं और सदस्यों में असंतोष पैदा हो जाता है.
पढ़ेंः गहलोत बताएं 45 साल में किस-किस से काला धन लेकर चुनाव लड़े हैं : गजेंद्र सिंह शेखावत
जिला प्रमुख गीता खटाना ने कहा, कि उनको जितना भी बजट सरकार की ओर से मिला, उन्होंने सारा पैसा जनता के लिए विकास कार्य में खर्च किया. गीता खटाना ने ये भी कहा, कि उन्हें इस बात की खुशी है, कि उनका कार्यकाल शांतिपूर्ण रहा. ऐसी कोई घटना या बात नहीं हुई, जो उनके कार्यकाल को कलंकित कर सके. इसको लेकर जिला प्रमुख गीता खटाना ने सभी जिले वासियों को धन्यवाद दिया.