ETV Bharat / state

दौसा में स्कूली छात्रों से भरी जीप पलटी, एक छात्र सहित दो की मौत - Rajasthan Hindi news

दौसा में स्कूली छात्रों से भरी जीप का टायर फटने से पलट गई. हादसे में एक छात्र (Jeep Full of students Overturned in Dausa) समेत 2 की मौत हो गई और 7 छात्र घायल हो गए. सभी का इलाज चल रहा है.

Jeep Full of students Overturned in Dausa
Jeep Full of students Overturned in Dausa
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 3:52 PM IST

दौसा. नेशनल हाईवे संख्या 21 पर शनिवार दौसा में स्कूली छात्रों को जयपुर से आगरा (Jeep Full of students Overturned in Dausa) लेकर जा रही एक जीप पलट गई. हादसे में एक छात्र समेत 2 की मौत हो गई और 7 घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल 7 छात्रों को अस्पतालों में भर्ती कराया. फिलहाल इनका दौसा, सिकराय और मानपुर के अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार जयपुर के बस्सी क्षेत्र के निजी स्कूल के छात्रों को स्कूल की ओर से टूर के लिए आगरा ले जाया जा रहा था. जीप में कुल 15 लोग बैठे थे. इसी दौरान दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के निकटपुरी के समीप स्कूली छात्रों से भरी जीप का टायर फट गया और वह पलट गई. हादसे में कक्षा 8 में पढ़ने वाले अचलपुरा निवासी शुभम प्रजापत और छात्रों का खाना बनाने वाले लल्लू जाट निवासी पालावत की मौत हो गई.

पढ़ें. Road Accident in Bharatpur : कामां में ट्रैक्टर और कार के बीच टक्कर, दो दोस्तों की मौत

हादसे में घायल 7 छात्रों में से 4 को सिकराय से दौसा रेफर किया (Accident at NH in Dausa) गया है. वहीं, 3 का सिकराय और मानपुर में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस्सी से रवाना हुई जीप ओवरलोड थी, जिसके कारण हादसा घटित हुआ. पुलिस का कहना है कि छात्रों का इलाज कराना प्राथमिकता है. इसके बाद पूरे मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

दौसा. नेशनल हाईवे संख्या 21 पर शनिवार दौसा में स्कूली छात्रों को जयपुर से आगरा (Jeep Full of students Overturned in Dausa) लेकर जा रही एक जीप पलट गई. हादसे में एक छात्र समेत 2 की मौत हो गई और 7 घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल 7 छात्रों को अस्पतालों में भर्ती कराया. फिलहाल इनका दौसा, सिकराय और मानपुर के अस्पतालों में उपचार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार जयपुर के बस्सी क्षेत्र के निजी स्कूल के छात्रों को स्कूल की ओर से टूर के लिए आगरा ले जाया जा रहा था. जीप में कुल 15 लोग बैठे थे. इसी दौरान दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के निकटपुरी के समीप स्कूली छात्रों से भरी जीप का टायर फट गया और वह पलट गई. हादसे में कक्षा 8 में पढ़ने वाले अचलपुरा निवासी शुभम प्रजापत और छात्रों का खाना बनाने वाले लल्लू जाट निवासी पालावत की मौत हो गई.

पढ़ें. Road Accident in Bharatpur : कामां में ट्रैक्टर और कार के बीच टक्कर, दो दोस्तों की मौत

हादसे में घायल 7 छात्रों में से 4 को सिकराय से दौसा रेफर किया (Accident at NH in Dausa) गया है. वहीं, 3 का सिकराय और मानपुर में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि बस्सी से रवाना हुई जीप ओवरलोड थी, जिसके कारण हादसा घटित हुआ. पुलिस का कहना है कि छात्रों का इलाज कराना प्राथमिकता है. इसके बाद पूरे मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.