दौसा. जिले में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के 12 से अधिक लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. आनन-फानन में परिवार के सभी लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.
बता दें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के देशवाली मोहल्ले का है. जहां एक ही परिवार के 12 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोग जयपुर एक शादी समारोह में गए थे. वहां से वे लोग खाना खाने के बाद सोमवार देर रात अपने घर दौसा में आए. ऐसे में घर पहुंचते ही सभी सदस्यों की तबियत बिगड़ने लगी. सभी को एक ही साथ पेट दर्द, उल्टी और दस्त होना शुरू हो गया.
वहीं इतने मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ऐसे में फूड प्वाइजनिंग को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. थोड़ा भी ज्यादा या अपच भोजन करने से तबीयत बिगड़ सकती है. उन्होंने कहा कि खान-पान पर विशेष ध्यान रखें और भोजन इन दिनों में गर्म ही करने की कोशिश करें.