ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट तैयार करने दौसा पहुंचे चार मंत्री, राहुल गांधी के पीएम बनने का किया दावा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान आ रही है. ऐसे में यात्रा का रूट चार्ट तैयार करने के लिए आज चार मंत्री दौसा पहुंचे और कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तय की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी को पीएम बनने का दावा किया.

Four ministers visited Dausa
Four ministers visited Dausa
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 7:27 PM IST

दौसा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी. यह यात्रा राजस्थान के 5 जिलों से होकर गुजरेगी. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर आज दौसा में कई मंत्रियों ने दौरा किया और भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट तैयार (route chart of Bharat Jodo Yatra )किया. इस दौरान आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा (Four ministers visited Dausa) सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे. लालसोट से बांदीकुई तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई.

भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बाद झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी और उसके बाद कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर होते हुए दौसा पहुंचेगी. दौसा के बाद यात्रा अलवर होते हुए अन्य राज्य में प्रवेश करेगी. जिले में रूट चार्ट तैयार करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वे असफल हुए और अब भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में अच्छा रिस्पॉन्स दिखाई दे रहा है.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा के रूट का मंत्री रामलाल जाट व धर्मेंद्र राठौड़ ने किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश के लाल किले पर राहुल गांधी ही तिरंगा झंडा पहनाएंगे और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भाजपा और पीएम मोदी ने झूठ के सहारे सत्ता हासिल की है लेकिन अब जनता समझ चुकी है ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग उमड़ रहे हैं और यह इस बात का संकेत है कि अब राहुल गांधी को जनता देश की कमान देने वाली है.

दौसा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी. यह यात्रा राजस्थान के 5 जिलों से होकर गुजरेगी. ऐसे में यात्रा की तैयारियों को लेकर आज दौसा में कई मंत्रियों ने दौरा किया और भारत जोड़ो यात्रा का रूट चार्ट तैयार (route chart of Bharat Jodo Yatra )किया. इस दौरान आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री गोविंद राम मेघवाल, ममता भूपेश, मुरारी लाल मीणा (Four ministers visited Dausa) सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे. लालसोट से बांदीकुई तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई.

भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बाद झालावाड़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी और उसके बाद कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर होते हुए दौसा पहुंचेगी. दौसा के बाद यात्रा अलवर होते हुए अन्य राज्य में प्रवेश करेगी. जिले में रूट चार्ट तैयार करने आए कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारत जोड़ो यात्रा की आलोचना के लिए काफी प्रयास किए लेकिन वे असफल हुए और अब भारत जोड़ो यात्रा का पूरे देश में अच्छा रिस्पॉन्स दिखाई दे रहा है.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा के रूट का मंत्री रामलाल जाट व धर्मेंद्र राठौड़ ने किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश के लाल किले पर राहुल गांधी ही तिरंगा झंडा पहनाएंगे और देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भाजपा और पीएम मोदी ने झूठ के सहारे सत्ता हासिल की है लेकिन अब जनता समझ चुकी है ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग उमड़ रहे हैं और यह इस बात का संकेत है कि अब राहुल गांधी को जनता देश की कमान देने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.