दौसा. सोशल मीडिया के फनी एप्लीकेशन टिक टॉक के लाखों दीवाने हैं. टिक टॉक पर अलग-अलग तरह के वीडियो बना कर लोग अपलोड करने में जुटे हुए हैं. कोई फनी तो कोई कॉमेडी के वीडियो अपलोड करके अपनी अपनी टीआरपी बढ़ाने में लगा हुआ है. खासकर लड़के-लड़कियों में टिक टॉक का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है, लेकिन टिक टॉक के क्रेज से किसी की जान भी जा सकती है ये बड़ी बात है.
बता दें कि टिक टॉक पर अपलोड करने के लिए बनाए जाने वाले वीडियो के दौरान हुए हादसे ने दौसा में एक बालक की जान ले ली. जिला मुख्यालय पर एक बालक शुक्रवार को फनी मोबाइल एप टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए गले में फंदा डालकर स्टंट कर रहा था. इसी दौरान फंदा टाइट हो जाने से बालक की मौत हो गई.
पढ़ें- राजस्थान : बीड़ी की तलब में लग गई डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार
परिजनों का कहना है कि विक्की अपने कमरे में टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने का स्टंट कर रहा था, जिसके लिए वह रूम में अकेला जाकर पंखे से फंदा लगाकर स्टंट कर रहा था, लेकिन किसी तरह फंदा टाइट हो गया जिससे विक्की की मौत हो गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बालक का शव मोर्चरी में रखवाया. पंचनामा और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.