मेहंदीपुर बालाजी (दौसा). मेहंदीपुर बालाजी ब्रहम ऋषि योगीराज परमहंस हिमालय के महान काया कल्पी संत चतुष सम्प्रदाय के महंत बर्फानी दादाजी का देवलोकगमन अहमदाबाद में हो गया. उनके पार्थिव शरीर को अहमदाबाद से सड़क मार्ग से मेहंदीपुर बालाजी धाम लाया गया. जहां मेंहदीपुर बालाजी बर्फानी दादाजी के पार्थिव शरीर को उनके बर्फानी आश्रम में आखरी दर्शन के लिए रखा गया है. शुक्रवार को पार्थिव शरीर का दाह संस्कार 2 बजे उनके अनुयायी भक्तों की उपस्थिति में किया जाएगा.
बर्फानी दादाजी के आखरी दर्शन करने के लिए उनके भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त नम आंखों से बर्फानी बाबाजी को अंतिम विदाई दे रहे है. बता दें कि बर्फानी दादाजी के देश विदेश में हजारों अनुयायी है. बर्फानी दादाजी के देवलोकगमन की खबर सुनकर उनके सभी अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई. दादा जी के देवलोकगमन पर उनके पार्थिव शरीर के आखरी दर्शन करने उनके अनुयायी भक्त मेहंदीपुर बालाजी नम आंखों से पहुंचे और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर खुद को धन्य समझ रहे हैं.
यहां मौजूद हर किसी की आंखों में आंसू का सैलाब देखा गया. वहीं जब उनसे पूछा गया कि बर्फानी दादाजी देवलोकगमन हो गया है, तो उन्होंने कहा कि हमारे सदगुरू हमें अनाथ असहाय कर गए हैं और उनके पास कहने को आंखों में आंसुओं के अलावा कुछ नहीं था. उनके अनुयायी बर्फानी दादाजी के पार्थिव देह के दर्शन कर विनम्र श्रद्धाजंलि देकर उनके उनके चरणों को प्रणाम कर रहे थे.
राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बर्फानी बाबा जी के देवलोक गमन पर दुख और शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा हरि इच्छा सर्वोपरि है जीवन के साथ मृत्यु एक शाश्वत सत्य है और प्रत्येक मनुष्य को इन दु:खद पलों से गुजरना होता है. मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिंवगत की आत्मा को असीम शांति मिले. शोक के इन पलों में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके श्रद्धालुओं के साथ है ईश्वर सभी श्रद्धालुओं को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.