चूरू. जिला मुख्यालय पर सत्संग भवन में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के चूरू प्रखंड के जिलाध्यक्ष हरीश बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 फरवरी को जिला मुख्यालय के सत्संग भवन में कारसेवकों का सम्मान का समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
पढ़ें: भावना जाट का कमाल : 20 किमी पैदल चाल में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड, ओलंपिक में भी क्वालिफाई किया
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के चूरू प्रखंड के जिलाध्यक्ष हरीश बजाज ने बताया कि अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि में 30 साल पहले ऐतिहासिक कार सेवा में जिन लोगों ने 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 1990 में भाग लिया था, उन कारसेवकों को जिला मुख्यालय पर 16 फरवरी को सम्मानित किया जाएगा. सम्मानित होने वाले 35 कारसेवकों को शॉल और प्रतीक चिन्ह के साथ श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा.
चूरू प्रखंड के जिलाध्यक्ष के मुताबिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उस वक्त की परिस्थितियों में धर्म के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले कारसेवकों को सम्मानित करना है. ऐसे कारसेवकों पर हम सभी को बहुत गर्व महसूस होता है, क्योंकि उन्होंने विषम परिस्थितियों में कार सेवा में जाने का निर्णय लिया था.