ETV Bharat / state

सड़क हादसा: ट्रेलर और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर - सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

चूरू के सुजानगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसा ट्रेलर और कार की टक्कर होने से हुआ. हादसे में तीन युवकों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

road accident in churu, road accident news, churu latest hindi news, सड़क हादसा, चूरू में सड़क हादसा,  सड़क हादसे में मौत, ट्रेलर और कार में टक्कर, सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 11:45 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू). सुजानगढ़ एरिया के निकटवर्ती गांव धां की पुलिया के समीप मंगलवार देर रात ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई. टक्कर के दौरान तीन युवकों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक सीमेंट से भरा ट्रेलर सालासर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सालासर की ओर से कार आ रही थी. ऐसे में गांव धां की पुलिया पर ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार सुनील पुत्र देशराज (23), वीरेन्द्र पुत्र सुभाष चंद्र (25) निवासी लीलकी, तहसील राजगढ़ चूरू, सोनू पुत्र मोतीराम (18) निवासी किराड़ा बड़ा हनुमानगढ़ और संदीप निवासी श्योपुरा चूरू घायल हो गए. वहां से गुजर रहे बजरंग, पवन सिंह, विजय मांडिया और नगेन्द्र रणवां चारों घायलों को लेकर सुजानगढ़ के लिए रवाना हुए. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर टीम 'हारे का सहारा' के संयोजक श्याम स्वर्णकार, एम्बुलेंस चालक राजकुमार गोदारा, लोढ़सर के दामोदर शर्मा और विनोद मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की. घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचने पर अरविन्द विश्वेन्द्रा, मुकेश सामरिया, भरत सामरिया, नवरतन, शंकर और शाकिर खान बेसवा, गोपाल ने उपचार में सहयोग किया.

यह भी पढ़ें: जयपुर और सुजानगढ़ की सड़क दुर्घटनाओं ने वसुंधरा राजे को किया विचलित, सीएम से की ये मांग

अस्पताल में श्रीमंत मीणा, डॉ. रविन्द्र भामू, डॉ. रौनक मोदी, पालीराम, राकेश ने घायलों का उपचार कर उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल सुनील पुत्र देशराज को लेकर टीम हारे का सहारा के संयोजक ने निजी एम्बूलेंस से रवाना हुए. सुजानगढ़ से निकलते ही सुनील ने दम तोड़ दिया. वीरेन्द्र को 108 एम्बुलेंस से सीकर ले जाया गया. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. तीसरे घायल सोनू को निजी एम्बुलेंस से लेकर जयपुर गए, जहां पर सोनू की भी मौत हो गई. चौथे घायल संदीप का जयपुर के अस्पताल में इलाज जारी है.

सुजानगढ़ (चूरू). सुजानगढ़ एरिया के निकटवर्ती गांव धां की पुलिया के समीप मंगलवार देर रात ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई. टक्कर के दौरान तीन युवकों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.

सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक सीमेंट से भरा ट्रेलर सालासर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सालासर की ओर से कार आ रही थी. ऐसे में गांव धां की पुलिया पर ट्रेलर और कार में टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार सुनील पुत्र देशराज (23), वीरेन्द्र पुत्र सुभाष चंद्र (25) निवासी लीलकी, तहसील राजगढ़ चूरू, सोनू पुत्र मोतीराम (18) निवासी किराड़ा बड़ा हनुमानगढ़ और संदीप निवासी श्योपुरा चूरू घायल हो गए. वहां से गुजर रहे बजरंग, पवन सिंह, विजय मांडिया और नगेन्द्र रणवां चारों घायलों को लेकर सुजानगढ़ के लिए रवाना हुए. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर टीम 'हारे का सहारा' के संयोजक श्याम स्वर्णकार, एम्बुलेंस चालक राजकुमार गोदारा, लोढ़सर के दामोदर शर्मा और विनोद मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की. घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचने पर अरविन्द विश्वेन्द्रा, मुकेश सामरिया, भरत सामरिया, नवरतन, शंकर और शाकिर खान बेसवा, गोपाल ने उपचार में सहयोग किया.

यह भी पढ़ें: जयपुर और सुजानगढ़ की सड़क दुर्घटनाओं ने वसुंधरा राजे को किया विचलित, सीएम से की ये मांग

अस्पताल में श्रीमंत मीणा, डॉ. रविन्द्र भामू, डॉ. रौनक मोदी, पालीराम, राकेश ने घायलों का उपचार कर उनकी गंभीरावस्था को देखते हुए उन्हे रेफर कर दिया. गंभीर रूप से घायल सुनील पुत्र देशराज को लेकर टीम हारे का सहारा के संयोजक ने निजी एम्बूलेंस से रवाना हुए. सुजानगढ़ से निकलते ही सुनील ने दम तोड़ दिया. वीरेन्द्र को 108 एम्बुलेंस से सीकर ले जाया गया. जहां पर उसने दम तोड़ दिया. तीसरे घायल सोनू को निजी एम्बुलेंस से लेकर जयपुर गए, जहां पर सोनू की भी मौत हो गई. चौथे घायल संदीप का जयपुर के अस्पताल में इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.