ETV Bharat / state

स्वच्छता को लेकर हुए इनोवेशन्स को जानने साउथ अफ्रीकन टीम पहुंची चूरू, कलेक्टर संदेश नायक के साथ हुई बैठक - चूरू खबर

स्वच्छ भारत मिशन में चूरू अग्रणी जिला रहा है. यहां स्वच्छता के लिए किस तरह के इनोवेशन हुए, इसकी जानकारी लेने और अध्ययन करने के लिए साउथ अफ्रीकन देशों से टीम चूरू पहुंची. जिसके बाद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संदेश नायक के साथ उनकी बैठक हुई.

साउथ अफ्रीकन टीम पहुंची चूरू, south african team reached churu
साउथ अफ्रीकन टीम पहुंची चूरू
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:40 PM IST

चूरू. स्वच्छ भारत मिशन में चूरू के बेहतरीन काम को जानने के लिए के साउथ अफ्रीकन देशों की 14 सदस्यीय टीम चूरू पहुंची. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में टीम के साथ हुई बैठक में कलेक्टर संदेश नायक ने स्वच्छ भारत मिशन में चूरू के बेहतरीन काम के बारे में दल को बताया.

स्वच्छता का राज जानने साउथ अफ्रीकन टीम पहुंची चूरू

कलेक्टर ने कहा कि चूरू में स्वच्छ भारत मिशन को एक सरकारी कार्यक्रम के तौर पर ना लेकर जन आंदोलन के तौर पर विकसित किया गया. जिसके बाद जाकर लोग इससे जुड़े और इस अभियान में सफलता हासिल हुई. इस मौके पर अफ्रीकन टीम को वर्तमान में जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और राजीविका महिला समूह की ओर से किए जा रहे, नवाचारों की जानकारी दी गई. कल टीम तारानगर के दौरे पर रहेगी.

पढ़ें: डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले

वहीं कलेक्टर ने टीम के सवालों पर कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आम लोगों और मीडिया के सहयोग से जिले ने स्वच्छ भारत मिशन में खुद को अग्रणी साबित किया है.

बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चूरू को स्वच्छ रखने के लिए चोखो चूरू नारा दिया गया. जिले का तारानगर ब्लॉक प्रदेश का पहला ओडीएफ बना. जिले में कम्यूनिटी टॉयलेट बनवाये गए. शौचालय से वंचित परिवारों में शौचालयों का निर्माण करवाया गया. स्वच्छ भारत मिशन में चूरू अग्रणी जिला रहा है.

चूरू. स्वच्छ भारत मिशन में चूरू के बेहतरीन काम को जानने के लिए के साउथ अफ्रीकन देशों की 14 सदस्यीय टीम चूरू पहुंची. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में टीम के साथ हुई बैठक में कलेक्टर संदेश नायक ने स्वच्छ भारत मिशन में चूरू के बेहतरीन काम के बारे में दल को बताया.

स्वच्छता का राज जानने साउथ अफ्रीकन टीम पहुंची चूरू

कलेक्टर ने कहा कि चूरू में स्वच्छ भारत मिशन को एक सरकारी कार्यक्रम के तौर पर ना लेकर जन आंदोलन के तौर पर विकसित किया गया. जिसके बाद जाकर लोग इससे जुड़े और इस अभियान में सफलता हासिल हुई. इस मौके पर अफ्रीकन टीम को वर्तमान में जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक और राजीविका महिला समूह की ओर से किए जा रहे, नवाचारों की जानकारी दी गई. कल टीम तारानगर के दौरे पर रहेगी.

पढ़ें: डूंगरपुर पंचायत चुनाव में बवाल, उपद्रवियों ने दो जीप और एक बाइक को किया आग के हवाले

वहीं कलेक्टर ने टीम के सवालों पर कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आम लोगों और मीडिया के सहयोग से जिले ने स्वच्छ भारत मिशन में खुद को अग्रणी साबित किया है.

बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत चूरू को स्वच्छ रखने के लिए चोखो चूरू नारा दिया गया. जिले का तारानगर ब्लॉक प्रदेश का पहला ओडीएफ बना. जिले में कम्यूनिटी टॉयलेट बनवाये गए. शौचालय से वंचित परिवारों में शौचालयों का निर्माण करवाया गया. स्वच्छ भारत मिशन में चूरू अग्रणी जिला रहा है.

Intro:चूरू। स्वच्छ भारत मिशन में चूरू के बेहतरीन काम को जानने के लिए के साउथ अफ्रीकन देशों की 14 सदस्यीय टीम चूरू आई। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में टीम के साथ हुई बैठक में कलेक्टर संदेश नायक ने स्वच्छ भारत मिशन में चूरू के बेहतरीन काम के बारे में दल को बताया।
कलेक्टर ने कहा कि चूरू में स्वच्छ भारत मिशन को एक सरकारी कार्यक्रम के तौर पर ना लेकर जन आंदोलन के तौर पर विकसित किया गया, तब जाकर लोग प्रत्येक स्तर पर इससे जुड़े और इस अभियान में सफलता हांसिल हुई। कलेक्टर ने टीम के सवालों पर कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, आम लोगों व मीडिया के सहयोग से जिले ने स्वच्छ भारत मिशन में खुद को अग्रणी साबित किया।


Body:: तारानगर प्रदेश का पहला ओडीएफ ब्लॉक बना
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चूरू को स्वच्छ रखने के लिए चोखो चूरू नारा दिया गया। जिले का तारानगर ब्लॉक प्रदेश का पहला ओडीएफ बना। जिले में कम्यूनिटी टॉयलेट बनवाये गए। शौचालय से वंचित परिवारों में शौचालयों का निर्माण करवाया गया।
इस मौके पर अफ्रीकन टीम को वर्तमान में जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक व राजीविका महिला समूह की ओर से किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी गई। कल टीम तारानगर के दौरे पर रहेगी।


Conclusion:बाइट: संदेश नायक, जिला कलेक्टर, चूरू।
स्वच्छ भारत मिशन में चूरू अग्रणी जिला रहा है। यहां स्वच्छता को किस तरह के इनोवेशन हुए, उनकी जानकारी लेने व अध्ययन करने के लिए साउथ अफ्रीकन देशों से टीम आई है। चूरू जिला ओडीएफ में बेहतरीन काम करने वाले जिलों में शामिल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.