रतनगढ़. स्थानीय रीको औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक दाना बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे लाखों का प्लास्टिक दाना और एक कार जलकर राख हो गई है. वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रोड नंबर 6 पर विनायक इंडस्ट्री में सुबह 4 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे लाखों का प्लास्टिक दाना और गोदाम में खड़ी नई स्विफ्ट कार जलकर राख हो गई.
घटना की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस और नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची. करीब एक घंटे की मस्कत के बाद दमकल और अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाया गया. नगरपालिका कर्मी संजय बारी और श्री कृष्ण ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया. घटना की सूचना रात को फैक्ट्री में सो रहे कर्मचारियों ने मालिक को दी.
यह भी पढ़ें: LIVE : विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन, देखें सदन की कार्यवाही
फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से घटना की जानकारी ली. गौरतलब है कि रीको औधोगिक क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं कई बार हो चुकी है, जिससे फैक्ट्री मालिकों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ता है.