चूरू. जिले की सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को जिले की 5 तहसीलों में मतदान दलो के प्रथम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर के दौरान कार्मिकों को कोविड वैक्सीन का टीका भी लगाया गया.
राजकीय विधि महाविद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन 164 अधिकारियों में से 163 अधिकारी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए बूथ तैयार करने से लेकर ईवीएम तैयार करने, वीवीपैट की कार्यप्रणाली, चुनाव अधिकारियों के कार्य एवं कर्तव्य समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
पढ़ें- आंखें सूख गईं, कलेजा पत्थर हो गया...जब रानीवाड़ा से एक साथ उठीं 5 मासूमों की अर्थियां
कंट्रोल मशीन, वोटिंग मशीन, विविपेट का प्रत्येक कार्मिक को व्यवहारिक ज्ञान दिया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी सांवरमल वर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान ही सबसे मुख्य कार्य है. इसलिए मतदान दलों की भूमिका भी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है.
सुजानगढ़ उपचुनाव: जातिगत समीकरण साधने में जुटी बीजेपी, पूर्व विधायक ने की बीजेपी को वोट करने की अपील
सुजानगढ़ उपचुनाव को लेकर राजीनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. भाजपा जातिगत समीकरण साधने में जुटी हुई है. इसी क्रम में सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी सुजानगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी को वोट करने की अपील की.