चूरू. पीएम नरेंद्र मोदी की 26 फरवरी को चूरू के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को लेकर प्रशासन ने ठेकेदारों से आनन-फानन में लाखों रुपए का कार्य तो करवा लिया, लेकिन काम करने वाले ठेकेदारों को 5 माह बीत जाने के बाद भी एक रुपए का भुगतान नहीं किया. ठेकेदार भुगतान के लिए जिला कलेक्टर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं.
ठेकेदार महेश शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय में 4 हेलीपैड, दो सड़क, सेफ हाउस, पानी का छिड़काव आदि का काम करवाया गया था जिसके लिए 36 लाख रुपए के नो अलग अलग टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन पीएम मोदी आए और आकर चले गए दोबारा पीएम भी बन गए लेकिन आज तक उन्हें एक रुपए का भुगतान भी नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में जौनापुरिया ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का उठाया मुद्दा...कहा केंद्र इसे अपनी योजना में शामिल कर जल्द करें काम पूरा
सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन सायरमल मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री की फरवरी में चूरू यात्रा के दौरान जो भी काम कराए गए थे उसका डिमांड विभाग को भिजवाया गया था, लेकिन वहां से आदेश आया कि इसे कलेक्टर के माध्यम से भिजवाए 30 लाख से अधिक रुपए खर्च हुए हैं इसलिए डिमांड को जिला कलेक्टर के पास भिजवा दिया गया है.