चूरू. सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के आगे अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया. बकाया बीमा क्लेम और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. जिसमें उन्होंने बीमा कंपनियों पर धोखे का आरोप लगाया.
किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि किसानों के साथ बीमा कंपनियां धोखा कर रही है. पहले भी किसानों ने बीमा कंपनियों से लड़ कर अपना बीमा क्लेम लिया और अब भी हम हमारा हक लेकर रहेंगे.
पढ़ें- कोरोनो का कहर कम नहीं हुआ तो बर्बाद हो जाएगी जोधपुर हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज...
किसान नेता इंद्राज पूनिया ने बताया कि आज का यह धरना प्रदर्शन चूरु तहसील के किसानों द्वारा किया जा रहा है. किसानों का वर्ष 2016-17, 17-18 और 18-19 का दो2 अरब 38 करोड़ रुपए बीमा क्लेम बकाया है.
प्रदर्शन कर रहे किसानों की मुख्य मांगे
- कृषि कुओं को 8 घंटे बिजली दी जाए
- चूरु तहसील को नहर से जोड़ा जाए
- आवारा पशुओं से खेती की रक्षा की जाए
- मनरेगा को खेतों से जोड़ा जाए वह शहरों को भी जोड़ा जाए
- 200 दिन काम और 300 मजदूरी दी जाए
- सभी स्कूल कॉलेजों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद को भरा जाए
- किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए
- स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए
- राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली की दरों को वापस लिया जाए
- केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई गैस सिलेंडर की दरों को वापस लिया जाए