चूरू. पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले और मृतक की भाभी के लगाए कथित दुष्कर्म के आरोप में दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने व पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई है. जिसके लिए भीम आर्मी और नायक महासभा द्वारा 1 अगस्त को घोषित राजस्थान बंद बुलाया गया है.
6 जुलाई की रात जिले के सरदारशहर थाने में सोनपालसर गांव में युवक की मौत वह उसकी भाभी के साथ बर्बरता से मारपीट तथा कथित दुष्कर्म के मामले को लेकर दलित समाज की ओर से बंद का आह्वान किया गया है. नायक महासभा और भीम आर्मी ने 1 अगस्त को पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया है.
पढ़ें: #NMC बिल : हड़ताल पर देश के 3 लाख डॉक्टर्स, जयपुर के डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
अखिल भारतीय नायक महासभा नई दिल्ली जिला इकाई चूरू व भीम आर्मी के प्रतिनिधियों ने 1 अगस्त गुरुवार को घोषित राजस्थान बंद को सफल बनाने के लिए शहरों में विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक व व्यापार मंडल के चेयरमैन व प्रतिनिधियों से मिलकर सहयोग व समर्थन मांगा है. राजस्थान बंद को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों ने प्रत्येक बाजार में जनसंपर्क किया.
बता दें कि पूरे मामले में अब तक सरदारशहर थानाधिकारी सहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. पूरा थाना लाइन हाजिर हो चुका है. मामले को लेकर गाज तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पर भी गिरी है. उन्हें एपीओ किया गया व सरदारशहर सीओ भंवरलाल को सस्पेंड किया गया. और तत्कालीन थानाधिकारी रणवीर सिंह सहित सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया जा चुका है. पूरे मामले को लेकर तीन तरह की जांच चल रही है. जिसमें सीआईडी सीबी, न्यायिक जांच और विभागीय जांच शामिल है.
क्या है मांग-
भीम आर्मी व नायक महासभा की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज हो. साथ ही दुष्कर्म के मामले में दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाए.