चूरू. सूचना एकत्रित करने गए पुलिस कांस्टेबल का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने का मामला सामने आया है. क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक पर कांस्टेबल के शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मामले की जानकारी चूरू पुलिस को दी. इस पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
मामला, जीआरपी पुलिस के क्षेत्र का होने पर कांस्टेबल राजेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां परिजनों की उपस्थिति में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
जीआरपी चौकी प्रभारी ने बताया, स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि रेलवे प्लेटफार्म नंबर- 3 के ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है, जिस पर मौके पर पहुंच जानकारी ली तो शव की शिनाख्त चूरू पुलिस के कांस्टेबल राजेन्द्र के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें: करौली: नाबालिग से गैंग रेप की घटना का मुख्य दूसरा आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, साल 1993 बैच के कांस्टेबल राजेंद्र एसपी ऑफिस में कार्यरत थे. लाइन पुलिस के ही पुलिस क्वॉर्टर में परिवार सहित रहते थे. एक दिन पहले मंगलवार को ही कांस्टेबल राजेन्द्र को एसपी ऑफिस से हटाकर शहर में संचालित हो रही अवैध गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए आसूचना अधिकारी के रूप में फील्ड में भेजा गया था. परिजनों की रिपोर्ट पर जीआरपी पुलिस ने जीआरपी पुलिस थाने में मृग दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी. साथ ही यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पुलिस कांस्टेबल की मौत किन परिस्थितियों में हुई.