चूरू. जिले के NH-52 पर एक दौड़ती बस का टायर निकलने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार युवक सहित एक बच्चा घायल हो गया. हादसे के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती करवाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार गांव हड़ियाल से लोग सुबह गांव से शादी समारोह में भात भरने गांव खुड़ानिया गए थे. भात भरकर जब बस सवार ये लोग वापस अपने गांव पहुंचने वाले थे, तभी अचानक से बस का आगे का टायर निकल गया. जिससे बस पलट गई.
यह भी पढ़ें. चूरूः कांग्रेसी नेता रफीक मंडेलिया का उपनेता प्रतिपक्ष पर किया पर जुबानी हमला, कहा जो उनके भाग्य में नही वो हम करेंगे
जैसे ही बस पलटने से कोहराम मच गया और मौके पर भीड़ इक्ट्ठा हो गई. जिसके बाद निजी वाहनों से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बस में 30 लोग सवार थे.