सरदारशहर (चूरू). शहर के मेगा हाईवे हरियासर गांव के पास शुक्रवार सुबह घने कोहरे की वजह से हनुमानगढ़ की ओर से आ रही रोडवेज बस और सामने से जा रहे ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में रोडवेज बस में सवार 13 लोग और ट्रक ड्राइवर घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रोडवेज बस ड्राइवर, रोडवेज बस कंडक्टर और ट्रक ड्राइवर को गंभीर अवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस और ट्रक को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारु किया. वहीं अस्पताल में हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. थोड़ी देर बाद अन्य तीन घायलों को भी रेफर कर दिया. बाकी का राजकीय अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हनुमानगढ़ से जयपुर जा रही रोडवेज बस गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से जा टकराई.
यह भी पढ़ें-बड़ी खबरः जेके लोन अस्पताल में 2 दिनों में 10 बच्चों की मौत
एसआई पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ की ओर से आ रही रोडवेज बस गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई. सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक और बस को सड़क की किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवा दिया गया है. गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है. बाकी का राजकीय अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए हैं.