भीनमाल (जालोर). भीनमाल थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह कछुआ को एसपी श्याम सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है. जानकारी के अनुसार थाना अधिकारी के विरुद्ध पूर्व में पाली जिले में एसीबी में मामला दर्ज हो चुका है.
ऐसे में स्थानांतरण नीति के अनुसार थाना अधिकारी के पद से हटाकर जालोर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया गया है. हालांकि उनके स्थान पर अब तक पुलिस निरीक्षक के पद पर किसी को नियुक्ति नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह पिछले 2 साल से भीनमाल पुलिस थाने में थाना अधिकारी के पद पर कार्यरत है. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि पूर्व में एसीबी में चल रहे मामले को लेकर थाना अधिकारी को लाइन हाजिर किया गया है.
पढ़ेंः जोधपुर: 18 किलाे अवैध डाेडा पाेस्त के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
थानाधिकारी के विरुद्ध चल रहा है मामला
थाना अधिकारी के विरुद्ध पूर्व में पाली में दर्ज हो चुका है. जानकारी के अनुसार भीनमाल थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के खिलाफ पूर्व में एसीबी में पाली जिले में एक मामला प्रक्रियाधीन है. जिसको लेकर एसपी श्याम सिंह ने आदेश जारी कर भीनमाल थाना अधिकारी का पुलिस लाइन में स्थानांतरण किया गया.