चूरू. देपालसर रेल्वे ट्रैक मार्ग पर सोमवार को युवक का शव मिला है. जिसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ और कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के शव को ट्रैक से हटवा कर रेल्वे ट्रैक को क्लियर करवाया.
युवक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पुलिस युवक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है. पुलिस को प्रथम द्रष्ट्या में मामला आत्महत्या का लग रहा है. जिसने बीकानेर रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन के आगे आत्महत्या की है.
पढ़ें: चिकित्सा मंत्री को पद पर रहने का अधिकार नहीं है: सतीश पूनिया
वहीं शव के क्षत-विक्षत हालत में होने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही पुलिस को युवक के पास से कोई कागजात और फोन भी नहीं मिल पाया है. मृतक युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है.