ETV Bharat / state

नाबालिगों को ऑनलाइन सप्लाई हो रही धूम्रपान सामग्री, कोटा पुलिस ने कपंनी प्रतिनिधि को दबोचा - SMOKING PRODUCTS SUPPLY ONLINE

नाबालिगों को धूम्रपान सामग्री सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने ऑनलाइन ग्रॉसरी और प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है.

police arrested company representative
पुलिस ने कपंनी प्रतिनिधि को दबोचा (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 12, 2025, 3:43 PM IST

कोटा: पुलिस ने ऑनलाइन ग्रॉसरी और प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसके प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है. मामला कोचिंग एरिया में धूम्रपान सप्लाई को लेकर था. इस मामले में पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कोचिंग एरिया में ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल कंपनी की ओर से धूम्रपान सामग्री बेची जा रही है.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि शहर में कोचिंग संस्थानों, स्कूलों, अस्पताल और बस्तियों में धूम्रपान व नशे की सामग्री दुकानदारों, ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से बेचने की काफी शिकायतें मिलती रहती हैं. जिन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ही थाना कुन्हाडी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: अवैध हथियारों की ऑनलाइन सप्लाई: हर 10 दिन में हथियार यूपी से लाकर जयपुर में बेचते, दो आरोपी गिरफ्तार

इस टीम ने लैडमार्क सिटी कोचिंग एरिया में एक्शन लेते हुए रविवार को आरोपी सत्यप्रकाश को लैंडमार्क सिटी एलन कोचिंग के पास से नाबालिग बच्चे को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करते हुए पकड़ा है. इसके खिलाफ 77 जेजे एक्ट व 9/11 राज धूम्रपान अधिनियम में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सत्य प्रकाश ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट में काम करता है. यह ऑर्डर पर कोचिंग एरिया में कम उम्र के बच्चों व छात्रों को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करता है.

पढ़ें: ऑनलाइन निवेश के नाम पर 7 लाख की ठगी, जोधपुर से दो महिलाओं समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - 3 THAG ARRESTED

पहले किया था आगाह: डॉ. दुहन का कहना है कि इस तरह का एक्शन लगातार जारी रहेगा. इस कंपनी का लैंडमार्क सिटी कोचिंग एरिया में कार्यालय है. जिसके प्रतिनिधि को पूर्व में कुन्हाडी पुलिस ने पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को धूम्रपान सामग्री व अन्य नशे की सामग्री सप्लाई नहीं करने के बारे में अवगत करवाया गया था. इसके बावजूद भी कंपनी ध्रूमपान प्रोडक्ट की सप्लाई नाबालिग बच्चों को कर रही थी. इस मामले में कंपनी के ऐसे लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जो इस सप्लाई में शामिल हैं. इसके बाद कंपनी के कारिंदो ने स्थानीय कार्यालय में सामान खुर्द-बुर्द कर दिया है. जिसके लिए डीवीआर व स्टॉक रजिस्टर की जांच की जाएगी.

कोटा: पुलिस ने ऑनलाइन ग्रॉसरी और प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसके प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है. मामला कोचिंग एरिया में धूम्रपान सप्लाई को लेकर था. इस मामले में पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कोचिंग एरिया में ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल कंपनी की ओर से धूम्रपान सामग्री बेची जा रही है.

कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि शहर में कोचिंग संस्थानों, स्कूलों, अस्पताल और बस्तियों में धूम्रपान व नशे की सामग्री दुकानदारों, ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से बेचने की काफी शिकायतें मिलती रहती हैं. जिन पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ही थाना कुन्हाडी थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें: अवैध हथियारों की ऑनलाइन सप्लाई: हर 10 दिन में हथियार यूपी से लाकर जयपुर में बेचते, दो आरोपी गिरफ्तार

इस टीम ने लैडमार्क सिटी कोचिंग एरिया में एक्शन लेते हुए रविवार को आरोपी सत्यप्रकाश को लैंडमार्क सिटी एलन कोचिंग के पास से नाबालिग बच्चे को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करते हुए पकड़ा है. इसके खिलाफ 77 जेजे एक्ट व 9/11 राज धूम्रपान अधिनियम में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सत्य प्रकाश ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट में काम करता है. यह ऑर्डर पर कोचिंग एरिया में कम उम्र के बच्चों व छात्रों को धूम्रपान सामग्री डिलीवर करता है.

पढ़ें: ऑनलाइन निवेश के नाम पर 7 लाख की ठगी, जोधपुर से दो महिलाओं समेत तीन आरोपी गिरफ्तार - 3 THAG ARRESTED

पहले किया था आगाह: डॉ. दुहन का कहना है कि इस तरह का एक्शन लगातार जारी रहेगा. इस कंपनी का लैंडमार्क सिटी कोचिंग एरिया में कार्यालय है. जिसके प्रतिनिधि को पूर्व में कुन्हाडी पुलिस ने पत्र लिखकर नाबालिग छात्रों को धूम्रपान सामग्री व अन्य नशे की सामग्री सप्लाई नहीं करने के बारे में अवगत करवाया गया था. इसके बावजूद भी कंपनी ध्रूमपान प्रोडक्ट की सप्लाई नाबालिग बच्चों को कर रही थी. इस मामले में कंपनी के ऐसे लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है, जो इस सप्लाई में शामिल हैं. इसके बाद कंपनी के कारिंदो ने स्थानीय कार्यालय में सामान खुर्द-बुर्द कर दिया है. जिसके लिए डीवीआर व स्टॉक रजिस्टर की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.