जोधपुर. जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से कोटा में बच्चों की मौत और उसके बाद मुख्यमंत्री के गृह नगर में भी 146 बच्चों की दिसंबर में मौत हुई है. यह बताता है कि प्रदेश की व्यवस्था किस कदर लचर हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि कोटा के मामले में जिस तरीके से सरकार और चिकित्सा मंत्री ने लापरवाही दिखाई है. उन्हें इस पद पर रहने का अधिकार नहीं है. भारतीय जनता पार्टी उनके इस्तीफे की मांग करती है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि सचिन पायलट में निश्चित तौर पर सही बात कही है कि सरकार को आए हुए 1 साल ज्यादा का समय हो गया है.
पढ़ें- राजस्थान : पायलट का गहलोत पर 'निशाना', 'हम जिम्मेदारी से नहीं बच सकते'
ऐसे में सरकार हर चीज के लिए जिम्मेदार है. आंकड़ों के खेल में जनता को मूर्ख बना सकते. पूनिया ने कहा कि चिकित्सा मंत्री को तो छोड़ो उस इलाके के कैबिनेट मंत्री भी कोटा में जाकर हालात देखने के लिए नहीं पहुंचे.
उन्होंने सचिन पायलट और गहलोत के बीच चल रही रस्साकशी पर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि सरकार बहुत ही संकट के दौर में है. पूनिया ने कहा सचिन पायलट अपनी बात करते हैं, गहलोत अपनी बात कर रहे हैं और नुकसान प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है.