रतनगढ़ (चूरू). तहसील के निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिकराली में एक खेत में रविवार को 6 मोरों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षियों की मौत को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया. सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद सभी मोरो के शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को दफनाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामवासी घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस और वन विभाग से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सभी मोरों को जहरीला दाना देने से मौत हुई है. आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की भी मांग लिखित में ग्रामीणों ने की है. इस संबंध में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
पढ़ें: दीया कुमारी ने कांग्रेस विधायक दानिश अबरार पर की अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग
इससे पहले मोरों की मौत के कई मामले राजस्थान से सामने आ चुके हैं. झुंझुनू के चिड़ावा में 2 जून को एक साथ करीब 12 मोरों की मौत हो गई थी. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मोरों की मौत की सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम जेपी गौड़ को दी थी. जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही डॉ. ने मृत मोरों का पोस्टमार्टम किया और घायल मोरों को इलाज के लिए भिजवा दिया.