चूरू. जिले के 6 लोगों सहित प्रदेश के 49 लोग कुवैत में फंसे हुए हैं. इन लोगों को पिछले 5 महीनों से पगार नहीं मिली जिसके कारण ये परेशान हैं. अब आलम ये है कि इनके सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है. विदेश में फंसे इन लोगों में कुछ लोग बीमारी से भी जूझ रहे हैं. इन 49 लोगों में चूरू जिले के 6, सीकर के 19, नागौर के 13, झुंझुनू जिले के 11 मजदूर कुवैत के अलजारा मुतवा शहर में फंसे हुए हैं.
विदेश में फंसे इन मजदूरों का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इन्होंने अपनी आपबीती बताई है. वीडियो के जरिए लोगों ने बताया कि परिवार के भरण पोषण के लिए 5 महीने पहले मजदूरी करने यह लोग कुवैत आए थे. यहां पहुंचने के बाद से कंपनी ने किसी प्रकार की पगार इन्हें नहीं दी है.
पढ़ें- वंदे भारत मिशनः कुवैत से 162 प्रवासी को लेकर जयपुर पहुंचा यात्री विमान
विदेश में फंसे अब इन मजदूरों को दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है. वीडियो में बताया गया कि कंपनी उनकी घर वापसी के लिए भी कोई प्रयास नहीं कर रही है. कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि अगर भारत जाना चाहते हो तो अपने घर से पैसे मंगवा लो और टिकट लेकर अपने वतन जाओ.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इन्होंने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इनमें से कुछ लोग उम्रदराज हैं और काफी बीमार भी हैं. कुवैत में फंसे इन लोगों की वतन वापसी के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अमजद तुगलक प्रयास कर रहे हैं. अमजद तुगलक ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्लीज इंडिया लीगल प्रवासी एड सेल और कुवैत में भारतीय दूतावास में मेल कर उनको पूरे मामले से अवगत करवा दिया गया है.