चूरू. जिले के सरदारशहर में 9 फरवरी को हुई जिंदा बच्चे को जमीन में दफना देने की घटना में अब एक नया मोड़ आ गया है. परिजनों के अनुसार बच्चे ने घटना को बयां करते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति उसे उठाकर पास ही के खेल मैदान की झाड़ियों में ले गया और उसके साथ मारपीट की फिर चाकू से गले पर वार किया. वहीं, जब बच्चा रोने लगा तो आरोपी ने उसके मुंह और आंख में मिट्टी डाल कर जमीन में जिंदा दफना दिया.
क्या है पूरा मामला
9 फरवरी को एक 4 वर्षीय बच्चे को राजकीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा बेहोशी की हालत में आधा जमीन में गड़ा हुआ मिला था. सूचना पर थानाधिकारी पहले तो राजकीय अस्पताल पहुंचे और बाद में घटनास्थल का जायजा लिया. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे चूरू रेफर कर दिया गया. जहां उसका 2 दिन तक इलाज जारी रहा. पिता की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में 4 वर्षीय मासूम को जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार वार्ड 14 निवासी जितेन्द्र सिंह राजपूत ने मामला दर्ज कराया है कि 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे वह अपने घर की छत पर सो रहा था. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बाखल में खेल रहे उसके चार वर्षीय पुत्र अभिषेक को उठाकर ले गया. जब तक हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही अज्ञात व्यक्ति ने बच्चे को स्कूल के मैदान में ले जाकर उसपर धारधार हथियार से हमला कर दिया था.
जिसके बाद उसने बच्चे को मरा हुआ समझ कर मिट्टी में दफना दिया. वहीं, इस दौरान मौहल्ले के मुकेश मेघवाल और महेश मेघवाल मौके पर पहुंचे तो अज्ञात व्यक्ति वहां से भाग गया. जब वो मौके पर पहुंचे तो बच्चे का आधा शरीर जमीन में दबा हुआ था. जिसके बाद बच्चे को बाहर निकाल कर कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल, पुलिस मामला की जांच कर रही है.