ETV Bharat / state

विनोद कीर हत्याकांड का खुलासाः कातिल गिरफ्तार, गोली मारकर उतारा था मौत के घाट - विनोद कीर हत्याकांड

चित्तौड़गढ़ की कोतवाली पुलिस ने विनोद कीर हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने विनोद की हत्या कर उसका शव जला दिया था.

Youth murdered and body burnt in Chittorgarh, accused arrested
विनोद कीर हत्याकांड का खुलासाः कातिल गिरफ्तार, गोली मारकर उतारा था मौत के घाट
author img

By

Published : May 28, 2023, 7:58 PM IST

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा थाने के कल्याणपुरा से गत 11 मई से लापता विनोद कीर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने विनोद कीर को गोली मार हत्या कर लाश को पांडोली जीएसएस के पीछे पहाड़ियों पर डाल कर जला दिया था. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

जली हुई लाश के अवशेष एकत्रित कर डीएनए के लिए भेजे गए हैं. आरोपी शेरू कीर थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कल्याणपुरा निवासी संगीता कीर ने अपने पति विनोद की 11 मई से गुमशुदा होने व काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर 15 मई को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में उसके जेठ ने उसके पति को शेरू कीर के साथ एक मारुति कार में बैठ नीमच की तरफ जाना बताया. मामले में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच एएसआई धुडाराम द्वारा प्रारम्भ की गई.

पढ़ेंः महिपाल मेघवाल हत्याकांड : पुलिस ने दूसरे आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

27 मई को टीम ने मामले में संदिग्ध चित्तौड़गढ़ के गणेशपुरा निवासी शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र कीर पुत्र मांगीलाल कीर की तलाश कर डिटेन किया. पूछताछ में डिटेन किए गए आरोपी ने बताया कि सुरेन्द्र कीर ने गत 11 मई को विनोद को गोली मार हत्या कर दी थी और लाश को जला दिया था. इस पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी 39 वर्षीय शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र कीर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सुरेन्द्र की निशानदेही पर मृतक के मानव अवशेष घटनास्थल से बरामद किए गए.

पढ़ेंः Bharatpur Kripal Jaghina Murder Case: मुख्य गवाह के भाई को धमकाने का आरोप, एसपी को सौंपा ज्ञापन

मृतक विनोद के मानव अवशेषों का निम्बाहेड़ा अस्पताल से मेडिकल बोर्ड गठित करवा पोस्टमार्टम करवाया गया. डीएनए जांच के लिए सेम्पल प्रिजर्व कराने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर भेजे गए हैं. मौके पर डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीम भीलवाड़ा को मौके पर बुला घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया. मामले में गिरफ्तार आरोपी से घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है.

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा थाने के कल्याणपुरा से गत 11 मई से लापता विनोद कीर के हत्याकांड का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने विनोद कीर को गोली मार हत्या कर लाश को पांडोली जीएसएस के पीछे पहाड़ियों पर डाल कर जला दिया था. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

जली हुई लाश के अवशेष एकत्रित कर डीएनए के लिए भेजे गए हैं. आरोपी शेरू कीर थाना सदर चित्तौड़गढ़ का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कल्याणपुरा निवासी संगीता कीर ने अपने पति विनोद की 11 मई से गुमशुदा होने व काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर 15 मई को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में उसके जेठ ने उसके पति को शेरू कीर के साथ एक मारुति कार में बैठ नीमच की तरफ जाना बताया. मामले में थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच एएसआई धुडाराम द्वारा प्रारम्भ की गई.

पढ़ेंः महिपाल मेघवाल हत्याकांड : पुलिस ने दूसरे आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

27 मई को टीम ने मामले में संदिग्ध चित्तौड़गढ़ के गणेशपुरा निवासी शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र कीर पुत्र मांगीलाल कीर की तलाश कर डिटेन किया. पूछताछ में डिटेन किए गए आरोपी ने बताया कि सुरेन्द्र कीर ने गत 11 मई को विनोद को गोली मार हत्या कर दी थी और लाश को जला दिया था. इस पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी 39 वर्षीय शेरू कीर उर्फ सुरेन्द्र कीर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी सुरेन्द्र की निशानदेही पर मृतक के मानव अवशेष घटनास्थल से बरामद किए गए.

पढ़ेंः Bharatpur Kripal Jaghina Murder Case: मुख्य गवाह के भाई को धमकाने का आरोप, एसपी को सौंपा ज्ञापन

मृतक विनोद के मानव अवशेषों का निम्बाहेड़ा अस्पताल से मेडिकल बोर्ड गठित करवा पोस्टमार्टम करवाया गया. डीएनए जांच के लिए सेम्पल प्रिजर्व कराने के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर भेजे गए हैं. मौके पर डॉग स्क्वाड व एफएसएल टीम भीलवाड़ा को मौके पर बुला घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया. मामले में गिरफ्तार आरोपी से घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.